पटना: राजद 9 अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर राज्य भर में सदस्यता अभियान की शुरूआत कर रही है. इस अभियान के तहत एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. पार्टी के नेता तेजस्वी यादव इस सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. इसको लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने तैयारियां पूरी कर ली है.
अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर RJD चलायेगी सदस्यता अभियान, 1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य - राजद नेता कर रहे सदस्यता अभियान को लेकर मिटिंग
सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं ने तैयारियों को लेकर मिटिंग की. पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि इस सदस्यता अभियान को हमलोगों ने आंदोलन के रूप में लिया है.
पार्टी के वरिष्ठ नेता कर रहे हैं तैयारी पूरी
राजद प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, प्रदेश अध्यक्षों के साथ मीटिंग में व्यस्त रहे. प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह समेत पार्टी के अन्य बड़े नेताओं ने दिन भर संगठनात्मक चुनाव और पार्टी की सदस्यता अभियान की तैयारियों को पूरा करने में लगे रहे.
कैंप लगाकर चलाया जाएगा सदस्यता अभियान
इस सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि इस सदस्यता अभियान को हमलोगों ने आंदोलन के रूप में लिया है. क्योंकि राजद ही किसान, विद्यार्थी और कमजोर वर्ग के लिए हक की लड़ाई लड़ता है. हमारा उद्देश्य है कि समाज के उन सभी तबकों को पार्टी से जोड़ें जो समाज की मुख्यधारा में पीछे छूट चुके हैं. राज्य के सभी प्रखंडों में कैंप लगाकर इस सदस्यता अभियान को चलाया जायेगा.