बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ RJD ने खोला मोर्चा, फुटपाथ दुकानदारों के साथ कमिश्नर से की मुलाकात - प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर

आरजेडी ने जिला प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ प्रमंडलीय आयुक्त से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव आलोक मेहता के साथ फुटपाथ दुकानदार संघ के प्रतिनिधि भी हुए शामिल हुए.

कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 26, 2019, 11:46 PM IST

पटना:राजधानी में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर आरजेडी ने सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर को ज्ञापन सौंपा. इसमें आरजेडी के प्रतिनिधिमंडल सदस्यों के साथ-साथ फुटपाथ दुकानदार संघ के प्रतिनिधि भी शामिल थे. लोगों ने इसको लेकर आयुक्त आनंद किशोर से मुलाकात की.

गौरतलब है कि इन दिनों पटना में जिला प्रशासन और सरकार की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है. इसके तहत दूध बाजार, सब्जी बाजार, फल बाजार और रैन बसेरों को हटाया जा रहा है. आरजेडी ने इस कार्रवाई का विरोध किया है. उनका कहना है कि सरकार गरीब विरोधी नीति अपना रही है.

रामचंद्र पूर्वे,अध्यक्ष

हाईकोर्ट के आदेश पर हो रही कार्रवाई
वहीं, जिला प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर की जा रही है. जिसमें पटना के तमाम इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें अवैध रूप से कब्जा किए गए अतिक्रमणकारियों पर जिला प्रशासन का हथौड़ा चल रहा है. जिससे आरजेडी नाराज है.

ये लोग रहे शामिल
आरजेडी ने जिला प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ प्रमंडलीय आयुक्त से मुलाकात की. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव आलोक मेहता के साथ फुटपाथ दुकानदार संघ के प्रतिनिधि भी हुए शामिल हुए.

आरजेडी ने सौंपा ज्ञापन

'मांग नहीं पूरी होने पर राज्यपाल से लगाएंगे गुहार'
प्रमंडलीय आयुक्त से मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि उन्होंने मांग की है कि फुटपाथ दुकानदारों को हटाने से पहले कानून सम्मत उन्हें दूसरी जगह बसाने की व्यवस्था की जाए. अगर प्रमंडलीय आयुक्त ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो तेजस्वी यादव के नेतृत्व में वह राज्यपाल से मिलकर अपनी बातों को रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details