पटना:राजधानी में राजद सुप्रीमो लालू यादव का 73वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. जन्मदिन के अवसर पर बाढ़ विधानसभा की आरजेडी नेता नमिता नीरज सिंह ने गरीबों और असहायों को भोजन उपलब्ध कराया. इसके साथ जरुरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. आरजेडी नेता ने कहा कि आज गरीब, शोषित, वंचित, अति-पिछड़े के मसीहा लालू जी का जन्मदिन है.
लालू यादव के जन्मदिन पर RJD नेता ने गरीबों को कराया भोजन, राहत सामग्री भी बांटी - आरजेडी नेता नमिता नीरज सिंह
पटना में बाढ़ विधानसभा की आरजेडी नेता नमिता नीरज सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू यादव का 73वें जन्मदिन के अवसर पर गरीबों को भेजन कराया.
राजद सुप्रीमो लालू यादव का 73वां जन्मदिन
नमिता नीरज सिंह ने कहा कि लालू यादव हमेशा सामाजिक न्याय के पक्षधर रहे हैं. जिस तरह केंद्र सरकार वैश्विक महामारी की इस भयावह स्थिति में भी गरीब, मजदूर, किसान, युवाओं की अनदेखी कर 72 हजार एलईडी स्क्रीन लगाकर चुनाव के मैदान में कूद गई है. वहीं, हमारे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से गुरुवार को 72 हजार से अधिक लोगों को भोजन कराने का आवाहन किया गया है. और हम लोग इसी कड़ी में अपने क्षेत्र के गरीब लोगों को भोजन करवा रहे हैं.
इनकी रही मौजूदगी
आरजेडी नेता ने कहा कि लालू यादव के जन्मदिन के अवसर पर गरीबों के चेहरे पर जो खुशी दिखेगी, वही हमारे नेता लालू यादव का उपहार होगा. कार्यक्रम के अवसर पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष परशुराम प्रसाद, महिला जिलाध्यक्ष निशा कुमारी, प्रधान महासचिव मंजू देवी, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कुमार सुनील कुंवर, अरुण सिंह, सत्यनारायण प्रसाद, दीना साव, संजीव कुमार और मलखान सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.