पटना: राजद के कार्यकर्ताओं ने हाथ में रस्सी बांधकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व राजद नेता रामराज यादव ने किया. वहीं, राजद के कई कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग खेमें में बटकर पटना सिटी के कई मुख्य मार्गों को रोक कर आंदोलन किया. साथ ही कई ट्रेनों को भी रोका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों को गुलाब का फूल भी दिया.
RJD बंद का दूसरा रूप- समर्थकों ने लोगों को दिया गुलाब - RJD बंद का दूसरा रूप
रामराज यादव ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने कैब को संसद के दोनों सदनों में पास कर काला कानून पास कर दिया है, जो जनविरोधी है. देश की अखंडता पर ग्रहण यह काला कानून किसी को भी चैन से नहीं रहने देगा.
'लड़वाना चाहती है सरकार'
रामराज यादव ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने कैब को संसद के दोनों सदनों में पास कर काला कानून पास कर दिया है, जो जनविरोधी है. देश की अखंडता पर ग्रहण यह काला कानून किसी को भी चैन से नहीं रहने देगा. क्योंकि भारत धर्म निरपेक्ष देश है? यहां सभी धर्मो का बराबर अधिकार है. क्या देश की आजादी में मुस्लिमों ने अपना त्याग और कुर्वानी नहीं दिया था, तो फिर सरकार अल्पसंख्यको के प्रति सौतेला व्यवहार कर देश में अशांति फैलाकर लोगों को धर्म और जात में बांधकर लड़वाना चाहती है. जिसका राजद विरोध करता है.