पटना: जिले में सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल की एक बैठक की गई. इस बैठक में एक तरफ जहां वरिष्ठ नेताओं ने खामियों पर चर्चा करते हुए कई सलाह दी है. वहीं तेजस्वी यादव ने मंच से बैठक में मौजूद विधायक और अन्य नेताओं को पार्टी की मजबूती के लिए टिप्स दिए.
राष्ट्रीय जनता दल की बैठक. लिखित रूप में लिया गया फीडबैक
इस बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने कहा की बैठक मुख्य रूप से चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर सभी प्रत्याशियों और पार्टी के तमाम जिला अध्यक्षों से फीडबैक लेने के लिए थी. फीडबैक सभी लोगों से लिखित रूप में लिया गया है. इस पर एक कमेटी बनाकर विचार किया जाएगा. आलोक मेहता ने कहा कि कमेटी सभी लोगों से लिए गए फीडबैक को देखेगी. इसके साथ ही संगठन में और पार्टी में क्या बेहतर हो सकता है इस पर अपने विचार शीर्ष नेतृत्व को देगी.
23 दिसंबर को किसानों के हित में चर्चा
बैठक में किसान संगठनों के आंदोलन को बिहार में मजबूती देने का निर्णय हुआ है. 23 दिसंबर को किसान दिवस के मौके पर सभी जिला मुख्यालय में पार्टी किसानों के हित में चर्चा करेगी. राजद नेता ने कहा कि देसी यादव ने सभी विधायकों और पार्टी के प्रत्याशियों से अपील की है कि वह अपने अपने इलाके में संगठन की मजबूती के लिए हर स्तर से प्रयास करें. इसके साथ ही पार्टी को मजबूत बनाने के लिए अपना पूरा योगदान दें.
बहुत जल्द निकलेंगे धन्यवाद यात्रा पर
आलोक मेहता ने कहा कि वे यह मानते है कि चुनाव में जीत उनकी ही हुई है. वर्तमान सरकार ने जनादेश का अपमान किया है और प्रशासन की मिलीभगत से कई उम्मीदवारों को हराया गया है. आलोक मेहता ने कहा कि तेजस्वी यादव लोगों की उम्मीद बनकर सामने आए हैं. लोगों ने जिस तरह इस चुनाव में उनका सपोर्ट किया है, इसके लिए वे बहुत जल्द धन्यवाद यात्रा पर भी निकलेंगे.