रांची/पटना: लालू प्रसाद यादव को लेकर इन दिनों झारखंड की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. लालू प्रसाद यादव इन दिनों रांची के रिम्स स्थित केली बंगलो में इलाजरत हैं, जहां लालू प्रसाद यादव के समर्थकों और आरजेडी नेताओं का जमावड़ा लगा रहता है और उनके सेहत का ख्याल रखते हुए लोग बिहार से हरी सब्जी लेकर पहुंच रहे हैं.
लालू यादव को पसंद है हरी सब्जी
बिहार से लालू प्रसाद यादव के लिए हरी सब्जी लेकर पहुंचे आरजेडी नेता ने कहा कि लालू जी को हरी सब्जी काफी पसंद है. यही कारण है कि बिहार से ताजी-ताजी हरी सब्जियां लेकर वह यहां पहुंचे हैं, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. बता दें कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लालू प्रसाद यादव को रिम्स के पेइंग वार्ड से रिम्स निदेशक का बंगला यानि केली बंगलो में शिफ्ट किया गया है. लिहाजा इन दिनों केली बंगलो के आसपास नेताओं का जमावड़ा लगा रहता है.