बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गिरिराज के ट्वीट ने खोल दी नीतीश सरकार की पोल, RJD का तंज- 'क्यों बने हैं सरकार में?' - बीजेपी

आरजेडी नेता के मुताबिक गिरिराज सिंह ने बाढ़ और जलजमाव को लेकर सरकार की असलियत बयां कर दी. बीजेपी नेता ने नीतीश सरकार के कामकाज की पोल खोल दी. लेकिन बीजेपी सरकार में क्यों बनी है, इसका जबाव देना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आरजेडी

By

Published : Oct 4, 2019, 5:16 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 5:25 PM IST

पटना:जलजमाव को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार के प्रति तल्खी बढ़ती जा रही है. गुरुवार को दरभंगा में गिरिराज सिंह ने जलजमाव के लिए सीएम और डिप्टी सीएम को जबावदेह बताया. वहीं, शुक्रवार को ट्वीट कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा. गिरिराज सिंह के ट्वीट पर आरजेडी ने चुटकी ली है.

गिरिराज सिंह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने बीजेपी को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है. आरजेडी नेता ने कहा कि जब यह सरकार किसी काम की नहीं तो फिर बीजेपी इस सरकार में क्यों बनी हुई है? उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह ट्वीट के जरिए अपनी सरकार और अपने ही उपमुख्यमंत्री पर हमला बोल रहे हैं. इससे सरकार की पोल खुल गई है.

आरजेडी नेता चितरंजन गगन

'केंद्रीय मंत्री ने बयां कर दी असलियत'
आरजेडी नेता के मुताबिक सरकार बाढ़ में जनता की मदद करने के बजाय क्या कर रही है यह खुद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने असलियत बयां कर दी है. आरजेडी नेता ने बीजेपी को सलाह देते हुए कहा कि दिखावा करने की बजाय कार्रवाई करनी चाहिए. इसके अलावे अब तक इस सरकार में बने रहने का जवाब देना चाहिए. गौरतलब है कि गिरिराज सिंह ने एक बार फिर ट्वीट कर अपनी ही सरकार पर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर परोक्ष रुप से प्रहार किया.

नीतीश सरकार पर तंज कसते आरजेडी नेता

'संवेदनहीनों से मुझे सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं'
गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'नशा सत्ता का हो, जमीन नजर न आता हो, आंख पे पर्दा और लोगों का दर्द सुनाई न दे तो सत्ता हमेशा सजग चौकीदार से ही सवाल पूछती है. मेरा अपने क्षेत्र में होने का प्रमाण बेगूसराय की जनता, राजनीतिक सह से अंधे बिहार सरकार के अधिकारी दे सकते है. निष्ठुर-संवेदनहीनों से मुझे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए.'

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

जिम्मेदारी सीएम डिप्टी सीएम दोनों की- गिरिराज
वहीं, गुरुवार को दरभंगा में पटना में जलजमाव को नीतीश सरकार पर हमला बोला था. गिरिराज सिंह के मुताबिक बिहार में एनडीए की सरकार है. जिसके सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी हैं. कोई गलतफहमी में न रहे कि यहां जदयू या बीजेपी की सरकार है. बिहार में संयुक्त सरकार है, इसलिए जिम्मेदारी भी संयुक्त है. इसे सीएम और डिप्टी सीएम को समझना होगा.

Last Updated : Oct 4, 2019, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details