रांची/पटना: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और रिम्स में इलाजरत लालू यादव के लिए शनिवार का दिन बेहद खास होता है, क्योंकि इसी दिन लालू यादव से 3 लोगों को मुलाकात करने की अनुमति दी जाती है.
लालू यादव से मिलने पहुंचे राजद के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र यादव और पूर्व विधायक अनवर आलम - रांची रिम्स में लालू यादव
लालू यादव से शनिवार को राजद के वरिष्ठ नेता और विधायक सुरेंद्र यादव पूर्व, विधायक अनवर आलम और राजद नेता सैयद फैसल अली मिलने पहुंचे. यह मुलाकात कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
लालू यादव से मिलने पहुंचे राजद नेता
ये भी पढ़ें:पटनाः CM नीतीश ने JDU ऑफिस में नेताओं के साथ की बैठक, हार के कारणों पर हुई चर्चा
इसी के मद्देनजर इस शनिवार को लालू यादव से राजद के वरिष्ठ नेता और विधायक सुरेंद्र यादव पूर्व, विधायक अनवर आलम और राजद नेता सैयद फैसल अली मिलने पहुंचे. यह मुलाकात कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है. बिहार के राजनीतिक खींचातानी को लेकर यह माना जा सकता है कि लालू यादव अपने विधायक को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दे सकते हैं, जो कि बिहार की राजनीति में राजद को मजबूत करेगी.