पटनाः राष्ट्रीय जनता दल इसी महीने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम को पूरा कराएगा. इस बात की जानकारी राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ईटीवी भारत को दी.
मार्च महीने में ही राजगीर में राजद का प्रशिक्षण शिविर होना था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से शिविर को रद्द कर दिया गया था. अब इसी महीने यह कार्यक्रम पटना में संपन्न होगा.
प्रदेश कार्यालय में ही होगा प्रशिक्षण
राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया कि योजनाबद्ध तरीके से मार्च महीने में होने वाले पार्टी का प्रशिक्षण शिविर रद्द करा दिया गया था. लेकिन अब हम इसी महीने 15 जुलाई के बाद बारी-बारी से अपने नेताओं कार्यकर्ताओं को बुलाकर पटना के प्रदेश कार्यालय में ही प्रशिक्षण देंगे. जिसमें पार्टी के तमाम बड़े नेता भी शामिल होंगे.
बयान देते राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जगदानंद सिंह ने कहा कि इससे पहले 9 जुलाई को जिलाध्यक्षों और प्रधान महासचिव की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कार्यालय में होगी. उन्होंने ये भी कहा कि हम अपने नेताओं को यह ट्रेनिंग देंगे कि किस तरह वो पार्टी और राज्य को लेकर भविष्य की राजनीति पर काम करेंगे.
ये भी पढ़ेंःबिहार आ रहे हैं शक्ति सिंह गोहिल, तेजस्वी-मांझी के साथ बैठक संभव
राजगीर में था दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
आपको याद दिला दें कि 14 और 15 मार्च 2020 को राष्ट्रीय जनता दल का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर राजगीर में होना था. इसके लिए पार्टी ने बड़े स्तर पर तैयारियां की थीं, पार्टी के कई नेता राजगीर रवाना हो चुके थे. लेकिन इसके पहले ही 13 मार्च को बिहार में सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया था. जिसके कारण राष्ट्रीय दल को अपना प्रशिक्षण शिविर रद्द करना पड़ा था.