पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को स्पष्ट बहुमत देने के लिए भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जनता का आभार प्रकट किया है. इसके साथ ही उन्होंने महागठबंधन के नेताओं पर हमला भी किया. सुशील मोदी ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं का हाल 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे' जैसा हो गया है. अब राजद के नेता अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ेंगे.
खिसियानी बिल्ली जैसा है महागठबंधन का हाल, EVM पर हार का ठीकरा फोड़ेंगे राजद नेता: सुशील मोदी - राहुल गांधी
सुशील मोदी ने कहा कि पहले महागठबंधन के नेताओं ने चुनाव कराने का विरोध किया और जब चुनाव परवान चढ़ने लगा तो राहुल गांधी का बयान आया कि ईवीएम नहीं बल्कि एमवीएम है. मोदी वोटिंग मशीन है. मुझे पूरा विश्वास है कि अब राजद के नेता ईवीएम के अंदर खामियां गिनेंगे.
हार की डर से कर रहे थे चुनाव का विरोध
सुशील मोदी ने कहा कि चुनाव में हार होने पर राजद और कांग्रेस के लोग चुनाव आयोग के पास गए. ये वही लोग हैं जो पहले चुनाव का विरोध कर रहे थे. कह रहे थे कि कोरोना काल में चुनाव नहीं होना चाहिए. इनको मालूम था कि इनकी करारी हार होने वाली है.
सुशील मोदी ने कहा कि पहले तो इन्होंने चुनाव कराने का विरोध किया और जब चुनाव परवान चढ़ने लगा तो राहुल गांधी का बयान आया कि ईवीएम नहीं बल्कि एमवीएम है. मोदी वोटिंग मशीन है. मुझे पूरा विश्वास है कि अब राजद के नेता ईवीएम के अंदर खामियां गिनेंगे. वे चुनाव में हार का सारा दोष ईवीएम पर मढ़ेंगे. कहेंगे कि ईवीएम के कारण चुनाव हार गए.