पटनाः सुप्रीम कोर्ट ने सभी पार्टियों को अपने दागी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने दागी प्रत्याशियों को टिकट देने की वजह बताने को कहा है. बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता वृषिण पटेल ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को स्वागत योग्य बताया है.
वृषिण पटेल ने SC के फैसले का किया स्वागत, बोले- दागियों को नहीं मिलना चाहिए टिकट - बीजेपी
आरजेडी नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं. यह बिल्कुल सही निर्णय है. हम भी मानते हैं कि राजनीति में अच्छे लोगों को बढ़ावा देना चाहिए.
कोर्ट का सही निर्णय
आरजेडी नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं. यह बिल्कुल सही निर्णय है. हम भी मानते हैं कि राजनीति में अच्छे लोगों को बढ़ावा देना चाहिए. हालांकि आरजेडी में दागी उम्मीदवारों की बड़ी संख्या के सवाल पर वृषिण पटेल ने कहा अभी चुनाव में देरी है और अगर हमारी पार्टी ऐसे लोगों को टिकट देगी तो उनका नाम भी घोषित करेगी.
सभी पार्टियों में हैं दागी उम्मीदवार
बता दें कि बिहार में चाहे राष्ट्रीय जनता दल, जदयू या बीजेपी सभी पार्टियों में दागी उम्मीदवार हैं. हालांकि राजद में ऐसे उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब देखना होगा कि बिहार की तमाम पार्टियां दागी उम्मीदवारों को चुनाव में टिकट देती है या नहीं.