पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे महागठबंधन में खींचतान तेज होती जा रही है. मांझी, कुशवाहा और सहनी ने कोर्डिनेशन कमेटी बनाने के लिए आरजेडी को मार्च तक का अल्टीमेटम दिया है. अल्टीमेटम के बाद अब राजद ने कड़ा रुख अपनाया है. आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने चेतावनी देते हुए कहा है कि महागठबंधन के छोटे दल अल्टीमेटम देना बंद करें.
'समस्या है तो बैठकर बात करें'
कोर्डिनेशन कमेटी बनाने की बात को लेकर नाराज आरजेडी विधायक ने कहा कि अगर जीतन राम मांझी को कोई समस्या है तो उन्हें बैठकर बात करनी चाहिए. उन्हें सवाल आपस में तेजस्वी यादव के सामने उठाना चाहिए. महागठबंधन कैसे मजबूत रहें और महागठबंधन आगे बना रहे, इसको लेकर चर्चा करनी चाहिए क्योंकि बड़ी पार्टी के रूप में राजद है.