बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले तेजस्वी यादव- 10 नवंबर को नीतीश सरकार की विदाई तय, महागठबंधन की बनेगी सरकार - पटना में तेजस्वी की रैली

तेजस्वी यादव ने राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव के समर्थन में दानापुर में सभा किया. उन्होंने कहा कि आगामी 10 नवंबर को नीतीश कुमार की विदाई तय है.

patna
तेजश्वी यादव

By

Published : Nov 1, 2020, 9:36 PM IST

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सूबे में महागठबंधन की सरकार बनी तो, सभी वर्गों को सम्मान दिया जायेगा. दस लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने का जो वादा किया है. उसे पूरा करेंगे. उन्होंने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दानापुर दियारा के पतलापुर में चुनावी सभा को संबोधित किया.

नीतीश कुमार की विदाई तय
तेजस्वी यादव ने कहा कि आगामी 10 नवंबर को नीतीश कुमार की विदाई तय है. बस आप राजद प्रत्याशी रीत लाल राय को भारी बहुमत से विजय बनायें. 3 नवंबर को एक-एक वोट लालटेन छाप पर देकर राजद प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनायें. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने में सहयोग करें.

बिहार में महागठबंधन की लहर
तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे बिहार में महागठबंधन की लहर चल रहा है. 10 नवंबर को नीतीश सरकार की विदाई होगी और महागठबंधन सरकार बनेगी. सभा को प्रत्याशी रीत लाल राय, राजद नेता रामपन्नी सिंह यादव, सत्यानंद यादव, रेयाज अहमद, केडी यादव, प्रमुख सुनील राय पूर्व जिला पार्षद सदस्य ओम प्रकाश यादव ने संबोधित किया.

इसके अलावे पूर्व मुखिया सुरेश यादव, मुखिया दिनेश राय, पटना जिला उपाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, जिला पार्षद सदस्य राजा चौधरी, उमेश यादव, दिनेश गुप्ता आदि नेताओं ने संबोधित किया.


ABOUT THE AUTHOR

...view details