पटना:आज से राजधानी पटना में बीजेपी कीसंयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. इसको लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर (Amit Shah on Bihar Visit) आ रहे हैं. इस आयोजन के माध्यम से पार्टी आगामी चुनावों को लेकर भी रणनीति पर मंथन करेगी. वहीं, विपक्ष की ओर से इस पर हमले भी तेज हो गए हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव(Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने कहा कि पहले भी भारतीय जनता पार्टी के तमाम दिग्गज कई बार आ चुके हैं लेकिन उससे कुछ हाथ नहीं लगा.
ये भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा करेंगे मिशन 2024 का आगाज.. सातों मोर्चे की पटना में होगी बैठक
अमित शाह पर तेजस्वी की प्रतिक्रिया:शुक्रवार रात दिल्ली से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी अपनी चुनावी तैयारियों को लेकर यह कार्यक्रम कर रही है. हर दल को करना चाहिए लेकिन जहां तक अमित शाह के आने से बिहार में कोई सियासी बदलाव की बात है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाली है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पहले भी वह कई बार आ चुके हैं, उनके आने से आखिर क्या बदला.
"सभी पॉलिटिकल पार्टी अपनी तैयारी करती है. इसमें कोई बुरी बात नहीं है. जो तैयारी नहीं करेगा, उसके लिए मुश्किल तो होती ही है. अमित शाह भी कई बार बिहार आ चुके हैं. उससे किसी को कुछ मिला है क्या?"- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष