पटना: राजद के 25वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ अमित भेलारी ने विशेष बातचीत की. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सरकार नहीं गिराएंगे. यह सरकार गिरी हुई है. खुद ही गिर जाएगी. तेजस्वी ने कहा कि मंत्री ही नीतीश सरकार (Nitish Government) की पोल खोल रहे हैं. आरोपों के जो कीचड़ मंत्री उछाल रहे हैं उसकी जद में मुख्यमंत्री भी आ रहे हैं. अब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अंतरआत्मा नहीं जागेगी.
यह भी पढ़ें-बिहार में अफसरशाही: कोई बता गया, कोई छिपा गया!
'शेष जीवन बेहतर बनाने में जुटे हैं नीतीश'
नीतीश अपना शेष जीवन बेहतर बनाने में जुटे हैं. उन्हें अपनी चिंता है चाहे बिहार का कुछ भी हो जाए. नीतीश के शेष जीवन के लिए हमारी शुभकामनाएं हैं, लेकिन उन्हें बिहार की चिंता भी करनी चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि बिहार सबसे युवा प्रदेश है. आज महंगाई से लोग परेशान हैं. पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गई है. किसान परेशान हैं और बिचौलिए मजा ले रहे हैं. शराब चूहा पी जाता है. चूहे डैम में छेद कर देते हैं. हत्या, लूट और दुष्कर्म जैसी घटनाएं बढ़ी हैं. नीतीश को बिहार पर ध्यान देना चाहिए.
तय है सरकार का गिरना
तेजस्वी ने कहा कि इस गिरी हुई सरकार का गिरना तय है. ये पूरी तरह से निकम्मी सरकार है. नीतीश चोर दरवाजे से सत्ता में आए हैं. जनता चाहती है कि सरकार जल्द से जल्द गिरे. अब कैसे होगा? क्या होगा? इस बारे में लोग थोड़ा धैर्य रखें. नीतीश जैसा यू टर्न मुख्यमत्री किसी ने नहीं देखा. भाजपा उनके चेहरे पर चुनाव लड़ रही थी. नीतीश 43 सीट पर सिमट गए. उन्होंने चुनाव प्रचार के वक्त कहा था कि यह उनका अंतिम चुनाव है.
चिराग के साथ है पूरी सहानुभूति
तेजस्वी ने कहा कि लोजपा नेता चिराग पासवान के साथ हमारी पूरी सहानुभूति है. लोजपा चिराग पासवान की है. निर्णय चिराग को ही लेना है. जो हमारे संविधान को खत्म करना चाहता है, जो देश में नफरत फैलाना चाहता है हम उनके साथ कैसे जुड़ेंगे? यह निर्णय चिराग पासवान को लेना है.
'भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं नीतीश'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार संगठित भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं. उनके मंत्री और विधायक पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. जिन्होंने सृजन के चोरों को बचाया उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं. नीतीश के राज में 70 घोटाले हुए, इनकी कोई जांच नहीं हुई. इनके राज में क्या भूत घोटाले कर रहे हैं? कम से कम नीतीश घोटाले के पैसे की रिकवरी ही करा दें.