बिहार

bihar

ETV Bharat / state

असम में तेजस्वी ने भोजपुरी में दिया भाषण, लोगों से कहा- रखिह हमार गमछा के लाज - तेजस्वी यादव

राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को असम में चुनावी सभा को संबोधित किया. बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के लोगों को आकर्षित करने के लिए तेजस्वी ने भोजपुरी में भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने गमछे को असम, बिहार और उत्तर प्रदेश की संस्कृति से जोड़ा. उन्होंने कहा कि तीनों राज्य में गमछा कॉमन है. यह हमलोगों के सम्मान की निशानी है.

tejashwi yadav
तेजस्वी यादव

By

Published : Mar 27, 2021, 7:43 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 7:55 PM IST

पटना:देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वहीं बंगाल और असम में आज पहले दौर के लिएवोटिंग हुई. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने असम के राताबाड़ी विधानसभा क्षेत्र से महाजोत के कांग्रेस प्रत्याशी शंभु सिंह मल्लाह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें-असम पहुंचे तेजस्वी ने लगाई वादों की झड़ी, फिर से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने पर नजर

राताबाड़ी से तेजस्वी यादव धौलाइ विधानसभा पहुंचे. वहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कामाख्या मालाजी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

भोजपुरी में दिया भाषण
तेजस्वी ने भोजपुरी में सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा "बिहार, उत्तर प्रदेश और असम में एक चीज कॉमन है. वह है गमछा. गमछा सम्मान की निशानी है. मैं कांग्रेस प्रत्याशी कामाख्या मालाजी को गमछा पहना रहा हूं. आपलोग मेरे सम्मान की रक्षा कीजिएगा."

देखें वीडियो

सिर्फ ठगने का काम कर रही बीजेपी
तेजस्वी ने कहा "भाजपा सिर्फ ठगने का काम कर रही है. उसने रेल, सेल और एयर इंडिया सभी को बेच दिया. जहां-जहां रोजगार के मौके हैं सभी संस्थान को बीजेपी ने बेच दिया. आज बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है."

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि असम में महजोत गठबंधन की जीत तय है. तेजस्वी ने ट्वीट कर अपने दोनों चुनावी जनसभाओं की जानकारी दी. बता दें कि तेजस्वी यादव शनिवार को असम में चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें-तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा- 'CM के तौर पर नहीं दिखता आचरण, दूसरे दल के नेताओं को देते हैं धमकी'

Last Updated : Mar 27, 2021, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details