बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नए आदेश पर मुख्यमंत्री को तेजस्वी का चैलेंज, हिम्मत है तो मुझे करें गिरफ्तार - सोशल मीडिया पर बिहार सरकार का नया आदेश

बिहार सरकार ने एक नया आदेश जारी किया है. इसके तहत सोशल मीडिया पर सरकार की नीतियों, मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ अनाप-शनाप लिखने पर कानूनी कार्रवाई होगी. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा है कि मैं सोशल मीडिया पर भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ लिखना जारी रखूंगा. अगर हिम्मत है तो सरकार मुझे गिरफ्तार करे.

RJD tejashwi yadav
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

By

Published : Jan 22, 2021, 7:15 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि वह भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को चैलेंज किया कि वे सोशल मीडिया पर अपनी बात रखना जारी रखेंगे. अगर हिम्मत है तो सरकार मुझे गिरफ्तार करे.

"सरकार लोकतंत्र पर सीधा प्रहार कर रही है. लोगों के बोलने के अधिकार को कोई छीन नहीं सकता. मैं सरकार की गलत नीतियों, भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी बात लिखना जारी रखूंगा. अगर सरकार में हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करें."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान.

गौरतलब है कि बिहार सरकार ने एक नया आदेश जारी किया है. इसके तहत सोशल मीडिया पर सरकार की नीतियों, मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ अनाप-शनाप लिखने पर कानूनी कार्रवाई होगी. सरकार के इस आदेश को विपक्ष ने चुनौती दी है.

यह भी पढ़ें-'माननीयों' को लेकर 'SOFT' हुई सरकार तो बिफरे तेजस्वी, बोले- 'हिटलर के पदचिन्हों पर चल रहे मुख्यमंत्री'

ABOUT THE AUTHOR

...view details