पटना:बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि वह भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को चैलेंज किया कि वे सोशल मीडिया पर अपनी बात रखना जारी रखेंगे. अगर हिम्मत है तो सरकार मुझे गिरफ्तार करे.
"सरकार लोकतंत्र पर सीधा प्रहार कर रही है. लोगों के बोलने के अधिकार को कोई छीन नहीं सकता. मैं सरकार की गलत नीतियों, भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी बात लिखना जारी रखूंगा. अगर सरकार में हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करें."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष