पटना: लॉकडाउन के लंबे अर्से बाद भी प्रवासी बिहारी अपने घर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाए हैं. पटना में होम क्वारंटाइन के दौरान तेजस्वी ने एक वीडियो जारी करते हुए सरकार से सवाल किया है कि आखिर इतने मजदूरों की परेशानी और मौत के लिए कौन जिम्मेदार है.
तेजस्वी ने कहा कि औरैया सड़क हादसे में 25 मजदूरों की दर्दनाक मौत की खबर सुन दुखी हूं. इसका दोषी कौन है? उन्होंने सवाल उठाया है कि अगर यह मजबूत सरकार 53 दिन बाद भी अपने श्रमवीरों को सुरक्षित घर नहीं पहुंचा सकती तो धिक्कार है. मजदूर भाईयों ने 35 दिन सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया. जहां थे भूखे-प्यासे वहीं रहे, लेकिन किसी ने उनकी कोई सुध नहीं ली. जब उन्होंने वापसी की मांग की तो इन्होंने हाथ खड़े कर दिए.