बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी ने केंद्र और राज्य सरकार से पूछे सवाल- श्रमिकों की मौत के जिम्मेदार कौन? - rjd

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने श्रमिकों की मौत के बाद सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या गरीब-मजदूर भाईयों की इस दशा के लिए डबल इंजन की सरकार जिम्मेदार नहीं है?

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav

By

Published : May 16, 2020, 8:24 PM IST

पटना: लॉकडाउन के लंबे अर्से बाद भी प्रवासी बिहारी अपने घर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाए हैं. पटना में होम क्वारंटाइन के दौरान तेजस्वी ने एक वीडियो जारी करते हुए सरकार से सवाल किया है कि आखिर इतने मजदूरों की परेशानी और मौत के लिए कौन जिम्मेदार है.

तेजस्वी ने कहा कि औरैया सड़क हादसे में 25 मजदूरों की दर्दनाक मौत की खबर सुन दुखी हूं. इसका दोषी कौन है? उन्होंने सवाल उठाया है कि अगर यह मजबूत सरकार 53 दिन बाद भी अपने श्रमवीरों को सुरक्षित घर नहीं पहुंचा सकती तो धिक्कार है. मजदूर भाईयों ने 35 दिन सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया. जहां थे भूखे-प्यासे वहीं रहे, लेकिन किसी ने उनकी कोई सुध नहीं ली. जब उन्होंने वापसी की मांग की तो इन्होंने हाथ खड़े कर दिए.

तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

क्या कहते हैं तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव से सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या गरीब मजदूर भाईयों की इस दशा के लिए डबल इंजन सरकार जिम्मेदार नहीं है? भारतीय रेलवे के पास 12 हजार से अधिक रेलगाड़ियां हैं और रेलवे की प्रतिदिन 2 करोड़ से अधिक लोगों को लाने-ले जाने की क्षमता है. सरकार सभी नियमों का पालन करते हुए क्यों नहीं युद्धस्तर पर उस सेवा का उपयोग करती है?

'श्रमिकों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि क्या ऐसी दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की जिम्मेवार सरकार नहीं है? दुर्घटना में मारे गए श्रमिकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details