पटना:बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार राज्य सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है. सीएम नीतीश कुमार के बयान पर कल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सियासी हमला बोला था तो आज उनके बड़े भाई यानी तेज प्रताप यादव ने सवाल उठाया है.
पटना सिटी पहुंचे तेज प्रताप यादव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अगर सीएम नीतीश कुमार नैतिकता के आधार पर इस्तीफा नहीं दे सकते तो अपराध पर नियंत्रण करें.