पटना:हम प्रमुख जीतनराम मांझी (HAM Chief Jitan Ram Manjhi), वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) औरजेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) जल्द ही आरजेडी के साथ आ सकते हैं. आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) के दावों पर यकीन करें तो बिहार में खेला होकर होगा. उन्होंने कहा कि बस 4 दिन का इंतजार करिए, सब पता चल जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'अभी ईमानदारी से NDA में हूं लेकिन कल क्या होगा, मैं भी नहीं कह सकता'
दरअसल, आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से विधायक तेजप्रताप यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि चार दिन के अंदर मुकेश सहनी और जीतनराम मांझी महागठबंधन में होंगे और बिहार की सरकार गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि सहनी से हमारी बात हो रही है. वहीं बीजेपी और जेडीयू में तकरार का जिक्र करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा भी एनडीए से नाराज हैं. हम उनको भी अपने साथ लाएंगे. उन्होंने कहा कि बस 4 दिनों का इंतजार करिए मुकेश सहनी, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा भी हमारे साथ आएंगे, 110 परसेंट हमारे साथ आएंगे.
"मुकेश सहनी, जीतनराम मांझी जी सब लोग आएंगे. उपेंद्र कुशवाहा जी भी हमारे साथ आएंगे. 110 परसेंट आएंगे. 4 दिन रुक जाइये, सब कुछ बता देंगे, बस चार दिन, फिर सब कुछ साफ हो जाएगा, केवल 4 दिन"- तेज प्रताप यादव, विधायक, आरजेडी