बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इस्कॉन मंदिर पर तेजप्रताप यादव करेंगे खुलासा, ट्वीट कर कहा- 'चल रहा है बहुत बड़ा खेल' - इस्कॉन मंदिर से श्रद्धालुओं के स्वर्ण आभूषण चोरी

आने वाले समय में इस्कॉन मंदिर पर तेजप्रताप यादव का खुलासा (Tej Pratap Yadav statement on ISKCON temple) सामने आ सकता है. उन्होंने खुद ट्वीट कर कहा, 'पटना इस्कॉन में चल रहा है बहुत बड़ा खेल, जल्द ही करूंगा खुलासा.'

इस्कॉन मंदिर पर तेजप्रताप यादव का खुलासा
इस्कॉन मंदिर पर तेजप्रताप यादव का खुलासा

By

Published : May 11, 2022, 9:26 PM IST

Updated : May 14, 2022, 11:21 AM IST

पटना:अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जिसने भूचाल ला दिया है. दरअसल, उन्होंनेपटना में इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple in Patna) को लेकर बड़ा दावा किया है. अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा है कि जल्द ही वह इस्कॉन मंदिर में चल रहे बहुत बड़े खेल का खुलासा करेंगे.

ये भी पढ़ें:ISKCON Temple Patna: पहले ही दिन श्रद्धालुओं के स्वर्ण आभूषण चोरी, कई महिलाएं बनीं निशाना

इस्कॉन मंदिर पर तेजप्रताप यादव का खुलासा: समस्तीपुर की हसनपुर विधानसभा सीट से आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है, "पटना इस्कॉन में चल रहा है बहुत बड़ा खेल जल्द ही करूँगा खुलासा." हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि कब और कैसे इस्कॉन मंदिर में चल रहे कथित खेल का खुलासा करेंगे.

100 करोड़ से ज्यादा की लागत से बना मंदिर:आपको बता दें कि इसी महीने की 3 तारीख को राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मंदिर का लोकार्पण किया है. यह दिव्य भव्य मंदिर 100 करोड़ से अधिक की लागत से बना है और इसमें एक साथ 10,000 से अधिक लोगों के अकोमोडेशन की क्षमता है. बहुमंजिला मंदिर का स्वरूप काफी दिव्य है और मंदिर के द्वितीय तल पर स्थित बांके बिहारी के कक्ष में बांके बिहारी की प्रतिमा का स्वरूप भी काफी दिव्य है. इस मंदिर की दिव्यता और भव्यता ऐसी है कि यह माना जा रहा है कि पटना में यह मंदिर एक प्रमुख पर्यटन केंद्र बनेगा.

इस्कॉन मंदिर से श्रद्धालुओं के स्वर्ण आभूषण चोरी: वहीं, जिस 100 करोड़ की लागत से बने मंदिर का लोकार्पण राज्यपाल और मुख्यमंत्री नीतीश ने किया, उसी इस्कॉन मंदिर (Devotees Jewelery Theft In ISKCON Temple Patna) में पहले ही दिन चोरी की बड़ी वारदात को शातिराना अंदाज में अंजाम दिया गया. यहां पहुंचे कई श्रद्धालुओं के अभूषण चोरी कर लिए गए. लोकार्पण समारोह के दौरान ही मंदिर परिसर के अंदर मौजूद पटना और विदेशों से आए मेहमानों के गलों में पड़े सोने की चेन खींची जाने लगे. आभूषणों की चोरी करने वाले गिरोह ने ऐसा महौल बनाया कि लोग कुछ समझ ही नहीं पाए. देखते ही देखते चेन स्नेचिंग की इस घटना में कई लोगों के चेन चोरों ने काट लिए. हालांकि इस दौरान एक महिला भीड़ के हत्थे चढ़ गई. जिसे पकड़कर लोगों ने पटना के कोतवाली थाने के सुपुर्द कर दिया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 14, 2022, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details