पटना:अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) ने एक बार फिर धमाकेदार ट्वीट किया है. इस ट्वीट को लेकर उन्होंने न केवल विरोधियों पर निशाना साधा है, बल्कि एक संदेश भी दिया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर यह बताने की कोशिश की है कि उनके लिए राजनीति का मकसद स्वार्थ सिद्धि नहीं, बल्कि समाज के हित में काम करना है.
ये भी पढ़ें: इस्कॉन मंदिर पर तेजप्रताप यादव करेंगे खुलासा, ट्वीट कर कहा- 'चल रहा है बहुत बड़ा खेल'
स्वार्थ सिद्धि के लिए राजनीति खतरनाक: समस्तीपुर की हसनपुर सीट से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा, "व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्ध करने के लिए की गयी राजनीति हमेशा ख़तरनाक होती हैं, समाज हित ही राजनीति का उद्देश्य होना चाहिए."