पटना:पीएमसीएच में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी जीएनएम नर्सिंग की छात्राओं (GNM Nursing Student of PMCH) से विधायक तेज प्रताप यादव पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने छात्राओं की समस्या को सुना और करीब 6 बजे से वहां निकल गए. उनके जाते ही छात्राओं पर पुलिस का कहर टूट गया. पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन की मौजूदगी में छात्रों पर जमकर लाठी चार्ज (Protest of GNM Nursing Students) किया.
यह भी पढ़ें:पटना PMCH में GNM नर्सिंग की छात्राओं का हंगामा, हाजीपुर शिफ्ट करने का विरोध
घायल छात्र अस्पताल में भर्ती:लाठीचार्ज में 2 दर्जन से अधिक छात्राएं जख्मी हो गई है. वहीं कुछ छात्राएं भागकर पीएमसीएच परिसर में स्थित अपने हॉस्टल में जाकर छिप गई. उन्हें भी जबरन पीटकर हॉस्टल से बाहर निकाला गया. पुलिस ने छात्राओं को जख्मी हालत में ही वेन में लादकर पीरबहोर थाने ले गई. जहां कई छात्राएं अत्यधिक खून निकलने के कारण बेहोश हो गई. जिसके बाद छात्राओं ने थाने में हंगामा शुरू कर दिया. इसी बीच पीएमसीएच के कुछ जूनियर डॉक्टर्स पहुंचे और लड़कियों का ट्रीटमेंट किया. करीब आधे घंटे बादथाने में एंबुलेंस पहुंची और बेहोश छात्राओं को लादकर अस्पताल ले गई.