बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री तेजप्रताप यादव को बड़ी राहत, इस मामले में मिली कोर्ट से जमानत - ETV Bihar News

आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव को बड़ी राहत मिली है. प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करने के मामले में सिविल कोर्ट से उनको बेल मिल गई है. दरअसल, पटना में 25 सितंबर 2020 को राजद द्वारा केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल के विरोध में भारत बंद के दौरान कोतवाली थाना में तेज प्रताप यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित अन्य 5 लोगों पर प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करने का मामला दर्ज किया गया था.

तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव

By

Published : Sep 2, 2022, 7:30 PM IST

पटना:बिहार के वन, पर्यावरण और जलवायु मंत्रीतेज प्रताप यादव को जमानत (RJD leader Tej Pratap Yadav) मिल गई है. दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में 25 सितंबर 2020 को राजद द्वारा केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल के विरोध में राजद द्वारा भारत बंद के दौरान कोतवाली थाना में तेज प्रताप यादव, वर्तमान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित अन्य 5 लोगों पर प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करने का मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में शुक्रवार को तेज प्रताप यादव को सिविल कोर्ट से बेल मिल गई है.

ये भी पढ़ें-तेजप्रताप ने संभाला अपने विभाग का कार्यभार, अफसरों ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत, देखें VIDEO

प्रदर्शन और कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन का मामला: पूरे मामले की जानकारी देते हुए तेज प्रताप यादव के वकील शिव कुमार यादव ने बताया कि 'वर्ष 2020 में केंद्रीय कृषि बिल के खिलाफ राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध मार्च किया गया था. इस दौरान कोतवाली में तेज प्रताप यादव सहित अन्य लोगों पर प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने और कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंचे तेज प्रताप यादव को आज पटना सिविल कोर्ट ने बेल ग्रांट कर दिया है.

सात लोगों को किया गया था नामजद: तेज प्रताप यादव के वकील शिव कुमार यादव बताते हैं 'इस पूरे मामले में कुल 7 लोगों को नामजद किया गया था. जिसमें तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव, रामानंद यादव, देव मुनि सिंह, पप्पू यादव सहित अन्य लोगों का नाम शामिल किया था. इस मामले में तेज प्रताप यादव को पटना सिविल कोर्ट ने आज बेल ग्रांट कर दिया है और अन्य सभी आरोपितों ने मामले में कोर्ट के समक्ष अपना अनुबंध पत्र दाखिल कर दिया है.

"कोतवाली थाना कांड संख्या 390/20 के अंतर्गत आज मंत्री तेज प्रताप यादव न्यायालय आए थे. उसी मामले में कोर्ट से उन्हें बेल मिली है. कुल सात लोगों को इस मामले में नामजद किया गया था."- शिव कुमार यादव, तेज प्रताप यादव के वकील

ये भी पढ़ें-एक्शन में मंत्री तेज प्रताप यादव.. कुछ इस अंदाज में किया जलाशय का निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details