पटना: प्याज के बढ़े दाम को लेकर विपक्ष ने विधान परिषद में जमकर हंगामा किया. इस मुद्दे पर सदन के बाहर भी प्रदर्शन किया गया. राजद नेता सुबोध राय ने प्याज के बढ़े दामों पर कहा कि बीजेपी को पाकिस्तान के टमाटर समझ में आते है, लेकिन यहां प्याज के बढ़े दाम समझ में नहीं आते.
सुबोध राय ने कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश में 80 से 100 रुपये किलो प्याज बिक रहा है. बिस्कोमान भवन में 35 रुपये प्याज मिल रहा है. सरकार को तो इसका प्रोत्साहन करना चाहिए. लेकिन सरकार गलत नीतियों की वजह से प्याज नहीं बेचना चाहती है. इससे गरीब लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने तो वादा किया था कि महंगाई कम करेगी, लेकिन महंगाई आज चरम पर है. 2020 के चुनाव में जनता नीतीश कुमार के घमंड को चूर कर देगी.