पटना:आरजेडी नेता सुबोध कुमार की नाराजगी अब तक कम नहीं हुई है. दरअसल, एक दिन पहले मुख्यमंत्री ने सुबोध कुमार पर जिस तरह से सदन में नाराजगी दिखाई थी. उसके विरोध में आज विपक्ष के सदस्य परिसर में बीपी मशीन लेकर पहुंच गए. इस पर एक तरफ शाहनवाज हुसैन ने एतराज जताया है, दूसरी तरफ सुबोध कुमार की सीएम से नाराजगी बरकरार है.
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि नीतीश कुमार जैसे वरिष्ठ सदस्य हमारे सदन के सदस्य हैं, जिनसे हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है. इसलिए विपक्ष को ऐसा कोई भी काम करने से पहले सोचना चाहिए.
पढ़ें:बिहार में कुछ भी संभव है! स्वास्थ्य विभाग ने मृत पदाधिकारी को भी दिया प्रमोशन
मंत्री के इस बयान पर सुबोध कुमार भड़क गए. राजद नेता ने कहा कि हम अपना कर्तव्य कैसे भूल जाएं. अगर सरकार गलत कर रही है और बिहार में गलत हो रहा है तो हम उसे सदन में जरूर उठाएंगे. हम मुख्यमंत्री को तेल लगाने के लिए नहीं आते हैं. सुबोध कुमार ने कहा कि सदन में हमें निर्देशित करने के लिए सभापति हैं. हम उनकी बात सुनेंगे. मुख्यमंत्री के पद के लिए हमारा पूरा सम्मान है. लेकिन जिस तरह का व्यवहार मुख्यमंत्री ने सदन में किया. वह कहीं से भी उचित नहीं था.
ये भी पढ़ें:नीतीश के विधायक बोले- 'हमरा से कोई बड़का... ठोक देंगे'
आरजेडी नेता सुबोध कुमार ने यह भी कहा कि अगर मृत व्यक्तियों की पोस्टिंग हो रही है और अगर मुकेश साहनी के भाई लगातार सरकारी कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं तो क्या हमें इस बात सदन में नहीं उठानी चाहिए.