पटनाः निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे विद्युतकर्मियों पर पुलिस के जरिए की गई लाठीचार्ज का विपक्ष ने विरोध किया है. इसको लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि वर्तमान सरकार हर आंदोलन को दबाना चाहती है. जिस तरह से पुलिस ने विद्युतकर्मियों पर लाठीचार्ज की है यह दुर्भाग्यपूर्ण है और पुलिस की बर्बरता पूरी तरह से नजर आ रही है.
'जायज मांगों को भी नहीं सुन रही सरकार'
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार कुछ भी कर ले, लेकिन हक की लड़ाई के लिए लोग सड़क पर उतरते रहेंगे. विद्युतकर्मी जिस तरह निजीकरण का विरोध कर रहे हैं, हम लोग उनके साथ हैं. निश्चित तौर पर यह सरकार कारपोरेट घराने के हाथों बिक चुकी है. यही कारण है कि जायज मांगों को भी नहीं सुन रही है.