बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजद के पूर्व सांसद जयप्रकाश यादव का बयान- यह बिल है गरीब विरोधी - एनआरसी और एसीसी का विरोध

नीतीश कुमार के बयान पर राजद के पूर्व सांसद जयप्रकाश यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार शुरू से ही कहते आ रहे थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे. लेकिन भाजपा के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे. एक तरफ नीतीश कुमार बिल के पक्ष में लोकसभा और राज्यसभा में अपनी सहमति देते हैं और एक तरफ एनआरसी बिल का विरोध करते हैं. यह नीतीश कुमार की दोहरा चरित्र प्रमाणित करता है.

patna
patna

By

Published : Dec 21, 2019, 2:28 PM IST

पटनाः राजधानी में नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए है. बिल के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगा रहे है और जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे है.

एनआरसी और सीएए का विरोध
राजद के पूर्व सांसद जयप्रकाश यादव ने बताया कि सीएए और एनआरसी यह दोनों बिल हमारे संविधान विरोधी है. यह बिल हमारे संविधान के मूल भावनाओं को आहत करते हुए मूल भावना को समाप्त करता है. एनआरसी बिल केंद्र सरकार अगले बार भी सत्ता में थी तो लोकसभा में लाई थी और हमने इस बिल का विरोध भी किया था. एनआरसी बिल जो असम में लागू हुआ है, उसमें लाखों लोग छठ गए हैं. यह लड़ाई सिर्फ हिंदू, मुसलमानों के लिए नहीं, बल्कि यह लड़ाई गरीब के लिए हैं और केंद्र सरकार में जो सीएए बिल लाई है. उसमें सबसे ज्यादा गरीब लोग परेशान होंगे, जिनके पास रहने के लिए कोई आवास या जमीन नहीं है, उन्हें अपनी नागरिकता प्रमाणित करने में परेशानी होगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

क्या कहते है राजद के पूर्व सांसद
नीतीश कुमार के बयान पर राजद के पूर्व सांसद जयप्रकाश यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार शुरू से ही कहते आ रहे थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे. लेकिन भाजपा के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे. एक तरफ नीतीश कुमार बिल के पक्ष में लोकसभा और राज्यसभा में अपनी सहमति देते हैं और एक तरफ एनआरसी बिल का विरोध करते हैं. यह नीतीश कुमार की दोहरा चरित्र प्रमाणित करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details