बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेडीयू के पोस्टर पर आरजेडी का पलटवार, कहा- किसी भी बात का जवाब नहीं दे रही सरकार - JDU attack on RJD poster in patna

आरजेडी के पोस्टर का जवाब देते हुए जेडीयू ने एक पोस्टर राजधानी के इनकम टैक्स और डाक बंगला चौराहे पर लगाया है. इस पोस्टर में लालू यादव पर निशाना साधा गया है.

patna
आरजेडी नेता चितरंजन गगन

By

Published : Feb 5, 2020, 2:56 PM IST

पटनाः आरजेडी और जेडीयू के बीच पोस्टर वार जारी है. आरजेडी के पोस्टर के जवाब में जेडीयू ने भी पोस्टर लगाया है और लालू यादव पर निशाना साधा है. जेडीयू के इस पोस्टर को लेकर आरजेडी नेता ने भी पलटवार किया है. आरजेडी नेता चितरंजन गगन का कहना है कि कार्यकर्ताओं के जरिए लगाए गए पोस्टर का जवाब राज्य सरकार नहीं दे रही है.

'उलट-पलट पोस्टर लगा रहा जेडीयू'
आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने कहा कि पोस्टर को लेकर उल्टे जेडीयू के लोग अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं और उलट-पलट पोस्टर लगा रहे हैं. लेकिन राज्य की जनता ये जान रही है कि वर्तमान में राज्य का क्या हाल है. किस तरह से राज्य में अपराध बढ़ रहा है. शिक्षा स्वास्थ्य सेवा का क्या हाल है.

बहस वर्तमान बिहार पर होना चाहिए
चितरंजन गगन ने ये भी कहा कि आरजेडी ने जो पोस्टर लागाया है उसमें सच्चाई है. राज्य की जनता इसका लगातार अनुभव कर रही है. राज्य के हालत कैसे हैं सब जानते हैं. जबकि जेडीयू के लोग आज से 15 साल पहले की बात कर लोगों को भ्रम में डाल रहे हैं. उनको अभी के हालात पर चर्चा करनी चाहिए. बहस वर्तमान बिहार पर होना चाहिए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः RJD की 8 फरवरी की बैठक में दिखेगी रघुवंश और जगदानंद के बीच सियासी प्रतिद्वंद्विता!

पोस्टर में लालू यादव पर साधा निशाना
बता दें कि सोमवार को आरजेडी की तरफ से एक साथ दो पोस्टर जारी किए गए थे. इसके जवाब में मंगलवार की देर रात जेडीयू की तरफ से पोस्टर जारी किया गया है. आरजेडी ने अपने पोस्टर में जेडीयू से कई सवालों के जवाब मांगे थे. इसी पोस्टर का जवाब देते हुए जेडीयू ने एक पोस्टर राजधानी के इनकम टैक्स और डाक बंगला चैराहे पर लगाया है. इस पोस्टर में लालू यादव पर निशाना साधा गया है. पोस्टर में स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, रोटी, रोजगार और विकास को लेकर आरजेडी को जवाब दिया गया है. वहीं, न्याय के सवाल पर लालू यादव, शहाबुद्दीन और राजबल्लभ को जेल में दिखाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details