पटना:अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने जेडीयू के 6 विधायकों को अपने पाले में कर लिया है. जिसके बाद बिहार की राजनीति में उथल-पुथल मच गया है. इस पर जेडीयू नेता स्पष्ट रुप से कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. लेकिन विपक्ष इस मुद्दे को लेकर चुटकी ले रहा है.
विपक्ष ने साधा निशाना
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जदयू पर चुटकी ली है और कहा है कि नीतीश कुमार की स्थिति अब सांप छछूंदर जैसी हो गई है. अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने नीतीश कुमार को उनके ही तीर से घायल कर दिया है. अब जेडीयू के पास कुछ भी बोलने को नहीं है. एक बात तो साफ है जेडीयू और बीजेपी का आपस में तालमेल सही नहीं चल रहा है.