बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरुणाचल मामले पर RJD का तंज- नीतीश को उनके ही 'तीर' से BJP ने किया घायल - जेडीयू की बैठक पर आरजेडी का तंज

अरुणाचल प्रदेश में जदयू की टूट को लेकर बिहार की राजनीति लगातार गरमाती जा रही है. विपक्षी दल लगातार नीतीश कुमार पर चुटकी ले रहे हैं. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जदयू के तीर से ही बीजेपी ने नीतीश कुमार को घायल कर दिया.

jdu meeting in patna
jdu meeting in patna

By

Published : Dec 27, 2020, 1:18 PM IST

पटना:अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने जेडीयू के 6 विधायकों को अपने पाले में कर लिया है. जिसके बाद बिहार की राजनीति में उथल-पुथल मच गया है. इस पर जेडीयू नेता स्पष्ट रुप से कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. लेकिन विपक्ष इस मुद्दे को लेकर चुटकी ले रहा है.

विपक्ष ने साधा निशाना
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जदयू पर चुटकी ली है और कहा है कि नीतीश कुमार की स्थिति अब सांप छछूंदर जैसी हो गई है. अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने नीतीश कुमार को उनके ही तीर से घायल कर दिया है. अब जेडीयू के पास कुछ भी बोलने को नहीं है. एक बात तो साफ है जेडीयू और बीजेपी का आपस में तालमेल सही नहीं चल रहा है.

चुटकीले अंदाज में हमला
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने अरूणाचल प्रदेश के मसले पर चुटकीले अंदाज में हमला किया है. इस दौरान आरजेडी प्रवक्ता गाने के जरिये निशाना भी साध रहे हैं.

गौरतलब है कि जदयू की दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा दिन है. राष्ट्रीय परिषद के साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. पार्टी अपनी मजबूती को लेकर रणनीति बनाने में लगी हुई है. तो वहीं विपक्ष लगातार बैठक पर चुटकी लेने मे लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details