पटना:महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी में चल रही रस्साकशी के बीच शिवसेना ने एनडीए से नाता तोड़ दिया है. बीजेपी-शिवसेना गठबंधन टूटने के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. विपक्ष ने जदयू पर चुटकी लेते हुए कहा कि आज जैसे बीजेपी शिवसेना से अलग हुई है ठीक वैसे ही एक दिन नीतीश कुमार को भी दरकिनार कर देगी.
आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का यही चरित्र है. सत्ता के लिए यह लोग कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि शिवसेना बीजेपी का सबसे पुराना साथी रहा है. जनता दल यूनाइटेड तो काफी बाद में आया है. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब भाजपा शिवसेना के साथ इस तरह का बर्ताव कर सकती है तो जदयू के साथ क्या करेगी.
एनडीए गठबंधन में खतरे की घंटी
चितरंजन गगन ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से बीजेपी के नेता नीतीश कुमार को आईना दिखाने का काम रहे थे उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार में भी एनडीए गठबंधन में खतरे की घंटी बज रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सत्ता के लोभ में पड़े हुए हैं. लेकिन बीजेपी उन्हें भी अलग कर देगी.