पटना:बिहार मेंकुढ़नी विधानसभा उपचुनाव(Counting of Kurhani By Election) के लिए वोटों की गिनती जारी है. जेडीयू कैंडिडेट मनोज कुशवाहा ने लगातार अपनी बढ़त बरकरार रखी है. इसी मसले पर बातचीत करते हुए आरजेडी नेता श्याम रजक ने कहा है कि महागठबंधन उम्मीदवार मनोज कुशवाहा इस उपचुनाव में जीत रहे हैं. बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता से जेडीयू उम्मीदवार करीब 12 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं, पटना में चुनाव आयोग कंट्रोल रूम के जरिए इस पर नजर रखेगा. कुल 23 राउंड में मतगणना होगी. 5 दिसंबर को कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए 57.9 प्रतिशत वोट डाले गए. इसी के साथ 13 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. यहां बीजेपी और जेडीयू के बीच मुख्य मुकाबला है.
ये भी पढ़ें: कुढ़नी में VIP को जीत की उम्मीद.. रिजल्ट से पहले ही मुकेश सहनी ने बनवाए ढाई क्विंटल घी के लड्डू
श्याम रजक ने जीत की बात कही: कुढनी में महागठबंधन की जीत की बात पर श्याम रजक ने कहा कि महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है. इसमें कहीं कोई दो राय नहीं है. यहां पर जीत महागठबंधन की तय है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर बीजेपी जीत रही है तो उनको भी मुबारकबाद है. वे लोग अपना मिठाई बांटे. इस मसले पर आगे बताया कि वीआईपी के द्वारा बनाए गए लड्डू पर कहा कि उनकी अलग पार्टी है. वह जाने की वे लड्डू क्यों बना रहे हैं. कुढनी उपचुनाव में चिराग फैक्टर की बात करते हुए श्याम रजक ने कहा कि वह बीजेपी जाने कि क्या चिराग फैक्टर काम आएगा..? कुढनी में महागठबंधन के सभी दलों का असर पड़ा है. जिसका नतीजा है कि हम वहां पर जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता के लिए हमलोग काम करते हैं.
23 राउंड में मतगणना:कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से होगी. स्थानीय RDS कॉलेज में वोटों की गिनती की जाएगी. 320 बूथ के लिए 14 टेबल ईवीएम के लिए और 2 टेबल बैलेट यूनिट के लिए बनाए गए हैं. यानी कुल 23 राउंड में मतगणना होनी है. मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. मतगणना स्थल पर अर्ध सैनिक बलों के जवान के अलावा बिहार पुलिस के विशेष जवानों को तैनात किया गया है. हर जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.