बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी, श्याम रजक को उम्मीद- महागठबंधन अच्छा करेगा - कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव

जेडीयू और बीजेपी पहली बार कुढ़नी विधानसभा सीट (Kurhani Assembly By Election) पर उपचुनाव में आमने-सामने है. इसलिए राजनीतिक गलियारे में कुढ़नी उपचुनाव पर सबकी नजर है. इस मसले पर आरजेडी नेता श्याम रजक ने जीत सुनिश्चित बताया. पढ़ें पूरी खबर...

कुढनी में महागठबंधन की जीत
कुढनी में महागठबंधन की जीत

By

Published : Dec 8, 2022, 2:12 PM IST

पटना:बिहार मेंकुढ़नी विधानसभा उपचुनाव(Counting of Kurhani By Election) के लिए वोटों की गिनती जारी है. जेडीयू कैंडिडेट मनोज कुशवाहा ने लगातार अपनी बढ़त बरकरार रखी है. इसी मसले पर बातचीत करते हुए आरजेडी नेता श्याम रजक ने कहा है कि महागठबंधन उम्मीदवार मनोज कुशवाहा इस उपचुनाव में जीत रहे हैं. बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता से जेडीयू उम्मीदवार करीब 12 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं, पटना में चुनाव आयोग कंट्रोल रूम के जरिए इस पर नजर रखेगा. कुल 23 राउंड में मतगणना होगी. 5 दिसंबर को कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए 57.9 प्रतिशत वोट डाले गए. इसी के साथ 13 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. यहां बीजेपी और जेडीयू के बीच मुख्य मुकाबला है.

ये भी पढ़ें: कुढ़नी में VIP को जीत की उम्मीद.. रिजल्ट से पहले ही मुकेश सहनी ने बनवाए ढाई क्विंटल घी के लड्डू

श्याम रजक ने जीत की बात कही: कुढनी में महागठबंधन की जीत की बात पर श्याम रजक ने कहा कि महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है. इसमें कहीं कोई दो राय नहीं है. यहां पर जीत महागठबंधन की तय है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर बीजेपी जीत रही है तो उनको भी मुबारकबाद है. वे लोग अपना मिठाई बांटे. इस मसले पर आगे बताया कि वीआईपी के द्वारा बनाए गए लड्डू पर कहा कि उनकी अलग पार्टी है. वह जाने की वे लड्डू क्यों बना रहे हैं. कुढनी उपचुनाव में चिराग फैक्टर की बात करते हुए श्याम रजक ने कहा कि वह बीजेपी जाने कि क्या चिराग फैक्टर काम आएगा..? कुढनी में महागठबंधन के सभी दलों का असर पड़ा है. जिसका नतीजा है कि हम वहां पर जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता के लिए हमलोग काम करते हैं.

23 राउंड में मतगणना:कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से होगी. स्थानीय RDS कॉलेज में वोटों की गिनती की जाएगी. 320 बूथ के लिए 14 टेबल ईवीएम के लिए और 2 टेबल बैलेट यूनिट के लिए बनाए गए हैं. यानी कुल 23 राउंड में मतगणना होनी है. मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. मतगणना स्थल पर अर्ध सैनिक बलों के जवान के अलावा बिहार पुलिस के विशेष जवानों को तैनात किया गया है. हर जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

5 दिसंबर को हुआ था मतदानःकुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kurhani Assembly By Election) के लिए पांच दिसंबर को वोटिंग हुई थी. निर्वाचन आयोग के अनुसार करीब 53 फीसदी वोटिंग हुई थी. इसके साथ ही 13 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गयी. वोटिंग के बाद एनडीए और महागठबंधन के नेता अपने-अपने गणित से जीत का दावा (Political Parties Reaction On Kurhani By Election) कर रहे हैं. चुनाव में भाग्य आजमा रहे भाजपा, जदयू, वीआईपी, एमआईएम सहित सभी दलों के प्रतिनिधि अपने जीत का दावा कर रहे हैं.

कुढनी सीट पर आरजेडी का कब्जा:गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में कुढ़नी विधानसभा सीट पर राजद की जीत हुई थी. यहां भाजपा के उम्मीदवार केदार गुप्ता महज 712 मतों से पीछे रह गये थे. 2020 के चुनाव में एनडीए के भीतर भाजपा को जदयू का भी समर्थन हासिल था. इस बार जदयू और राजद एक साथ हैं. उसके साथ कांग्रेस और वाम दल समेत सात दलों की ताकत भी शामिल है, जबकि भाजपा इस बार अकेले चुनाव मैदान में संघर्ष कर रही है.

क्यों हो रहा उपचुनावः कुढनी विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक अनिल सहनी पर राज्यसभा सांसद रहने के दौरान एलटीसी घोटाले का आरोप लगा है. इस आरोप पर सीबीआई जांच कर रही थी. अनिल सहनी जब राज्यसभा सांसद बने थे तो बिना यात्रा के लाखों रुपये का घोटाला हुआ था. एलटीसी घोटाला मामले में 31 अक्टूबर 2013 को सीबीआई ने केस दर्ज किया था. सीबीआई ने इस मामले में मनी लाउंड्रिंग एक्ट, धोखाधड़ी, सरकारी पद के दुरुपयोग की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अवकाश एवं यात्रा भत्ता घोटाला (LTC scam Case) मामले में उनको दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी.

ये भी पढ़ें:'कुढ़नी में BJP की जीत तय.. दूर-दूर तक JDU नहीं', नवल किशोर यादव का दावा


ABOUT THE AUTHOR

...view details