पटनाः बिहार में पूर्ण शराबबंदी का पालन करने को लेकर फिर से पुलिसकर्मियों को सोमवार को शपथ दिलाई गई. इसपर विपक्ष ने तंज कसा है. आरजेडी नेता श्याम रजक ने कहा कि इस से कुछ नहीं होने वाला है. बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह से फेल है.
दिखावे के लिए दिलाई गई पुलिसकर्मियों को शराबबंदी की शपथ: श्याम रजक - नल जल योजना
श्याम रजक ने कहा कि शराबबंदी को लेकर सरकार की नीयत ही साफ नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार चाहे तो इसे लागू किया जा सकता है.
महाराष्ट्र से ज्यादा बिहार में हो रहा शराब का सेवन
आरजेडी नेता श्याम रजक ने कहा कि जो रिपोर्ट सामने आई है उससे सब कुछ साफ हो गया है कि महाराष्ट्र से ज्यादा लोग बिहार में शराब का सेवन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां महाराष्ट्र में 13.5 लोग शराब पी रहे हैं वहीं बिहार में 15 .5 प्रतिशत लोग शराब का सेवन कर रहे हैं.
"स्टेफनी बाबू बस शपथ दिलाने तक की अपना काम समझे हैं इसे लागू करवाने से उन्हें कोई मतलब नही है. अगर वे सच में गांधी के सिधांतो को मानते है तो शराबबंदी को पूरी तरह से लागू करवाएं."- श्याम रजक, नेता, आरजेडी