बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिखावे के लिए दिलाई गई पुलिसकर्मियों को शराबबंदी की शपथ: श्याम रजक - नल जल योजना

श्याम रजक ने कहा कि शराबबंदी को लेकर सरकार की नीयत ही साफ नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार चाहे तो इसे लागू किया जा सकता है.

rjd leader shyam rajak
rjd leader shyam rajak

By

Published : Dec 23, 2020, 6:03 PM IST

पटनाः बिहार में पूर्ण शराबबंदी का पालन करने को लेकर फिर से पुलिसकर्मियों को सोमवार को शपथ दिलाई गई. इसपर विपक्ष ने तंज कसा है. आरजेडी नेता श्याम रजक ने कहा कि इस से कुछ नहीं होने वाला है. बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह से फेल है.

महाराष्ट्र से ज्यादा बिहार में हो रहा शराब का सेवन
आरजेडी नेता श्याम रजक ने कहा कि जो रिपोर्ट सामने आई है उससे सब कुछ साफ हो गया है कि महाराष्ट्र से ज्यादा लोग बिहार में शराब का सेवन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां महाराष्ट्र में 13.5 लोग शराब पी रहे हैं वहीं बिहार में 15 .5 प्रतिशत लोग शराब का सेवन कर रहे हैं.

"स्टेफनी बाबू बस शपथ दिलाने तक की अपना काम समझे हैं इसे लागू करवाने से उन्हें कोई मतलब नही है. अगर वे सच में गांधी के सिधांतो को मानते है तो शराबबंदी को पूरी तरह से लागू करवाएं."- श्याम रजक, नेता, आरजेडी

शराबबंदी की शपथ पर विपक्ष का निशाना
नल जल योजना में हुआ भ्रष्टाचारश्याम रजक ने कहा कि शराबबंदी को लेकर सरकार की नियत ही साफ नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार चाहे तो इसे लागू किया जा सकता है. आरजेडी नेता ने सात निश्चय पार्ट 2 को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तक बिहार सरकार ने सात निश्चय योजना पार्ट वन का काम भी पूरी तरह से नहीं किया है जब नल जल योजना की शुरुआत हुई तो इसमें काफी भ्रष्टाचार हुआ. इस बार सात निश्चय पार्ट 2 की योजना जो सरकार बना रही है उसमें भी पूरी तरह से भ्रष्टाचार होगा. फेल साबित हुई शराबबंदी कानूनआरजेडी नेता ने कहा कि सरकार मुगालते में है. राज्य में अपराध बढ़ने के साथ ही शराबबंदी कानून भी पूरी तरह से फेल साबित हुआ है. बिहार में जो भी योजनाएं लाई जा रही हैं वे पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं. सरकार को नई योजनाएं लाने की जगह पुरानी योजनाओं में हुए भ्रस्टाचार की जांच करवानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details