पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का दल बदल जारी है. इससे राज्य में सियासत गर्म है. आरजेडी के कई विधायक जेडीयू का दामन थाम रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को 3 और आरजेडी के विधायक जेडीयू में शामिल होंगे. इस पर आरजेडी ने तंज कसते हुए कहा कि स्वार्थी लोग ही पार्टी छोड़ रहे हैं.
JDU का दामन थामने वाले विधायकों पर RJD ने साधा निशाना, कहा- 'स्वार्थी लोग छोड़ रहे हैं पार्टी'
गुरुवार को आरजेडी के तीन नेता जेडीयू का दामन थाम रहे हैं. इस पर आरजेडी नेता शिवचंद्र राम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि स्वार्थी लोग ही पार्टी छोड़कर जा रहे हैं.
आरजेडी नेता शिवचंद्र राम ने पार्टी बदलने वाले आरजेडी नेताओं पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिन नेताओं को लालू प्रसाद के सामाजिक न्याय पर भरोसा नहीं है. वो पार्टी को धोखा देकर जा रहे हैं. जिनको लालू प्रसाद के सामाजिक न्याय में भरोसा है वो कहीं नहीं जा रहे हैं.
श्याम रजक का किया गया स्वागत
इसके साथ ही शिवचंद्र राम ने कहा कि महागठबंधन अटूट है. किसी के चले जाने और आ जाने से फर्क नहीं पड़ रहा है. हालांकि उधर के बहुत से नेता आ रहे हैं. श्याम रजक का स्वागत किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिसको जनता के हित से ज्यादा जीत चाहिए वो स्वार्थी लोग ही दल बदल कर रहे हैं.