पटनाःबिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने ही वाला है. चुनाव आयोग के गाईड लाइन जारी करने के बाद चुनाव होना तय हो गया है. अगले महीने इसे लेकर कभी भी अचार संहिता लागू हो सकती है. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं. इसे लेकर आरजेडी ने सीएम पर निशाना साधा है.
'योजनाओं में भारी अनियमितता और लूट खसोट'
आरजेडी नेता शिवचन्द्र राम ने कहा कि नीतीश कुमार ने 15 सालों में बिहार के युवाओं की आंखों मे सिर्फ धूल झोंका है. उन्होंने आरेप लगाते हुए कहा कि सीएम की योजनाओं के तहत बनाए गए पुल उद्घाटन के बाद ही टूट जा रहे हैं. आरजेडी नेता ने कहा कि राज्य की सभी योजनाओं में भारी अनियमितता और लूट खसोट हो रही है.
'विकास का झांसा दे रहे नीतीश कुमार'
पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम ने मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि इस बार चुनाव में इनकी जमीन खिसक गई है. जिससे लोगों को दिगभ्रमित करने के लिए ये लोग लगातार योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 15 सालों तक विकास का झांसा देकर नीतीश कुमार ने सत्ता संभाली है. लेकिन उनके शासनकाल में राज्य में अपराध बढ़ गया, किसानों की कमर टूट गई, युवाओं को रोजगार देने का वादा फेल हो गया.
'जनता की परेशानियों से नहीं है मतलब'
आरजेडी नेता ने कहा कि सरकार अपने कार्यकाल में तमाम मुद्दो पर फेल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना काल में लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं पहुंचा पा रही है. साथ ही आधा राज्य बाढ़ की विभीषिका झेल रहा है, लेकिन सरकार उनतक मदद नहीं पहुंचा रही है. सत्तादल बस चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है उन्हें जनता की परेशानियों से मतलब नहीं है.
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार हर दिन आनलाइन माध्यम से दर्जनों योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर रहे हैं. जिसे विपक्ष चुनावी रणनीति बता रहा है.