बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शाह के ऐलान पर RJD का तंज- 'नीतीश कुमार के आगे नतमस्तक हो गई BJP' - bihar assembly election

आरजेडी नेता शिवचंद्र राम ने कहा है कि पहले जो बीजेपी नीतीश कुमार को अपने आगे झुका कर रखती थी आज उसके अंदर डर है. बीजेपी जान गई है कि वह किसी राज्य में अकेले नहीं लड़ पाएगी.

आरजेडी नेता शिवचंद्र राम
आरजेडी नेता शिवचंद्र राम

By

Published : Jan 17, 2020, 4:27 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 4:57 PM IST

पटना:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ऐलान के बाद बिहार में सियासत तेज हैं. अमित शाह ने कहा था कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा. इसके बाद आरजेडी ने चुटकी ली है. आरजेडी नेता शिवचंद्र राम ने कहा कि देशभर में गिरते जनाधार से बीजेपी घबरा गई है इसलिए तो नीतीश कुमार के आगे नतमस्तक हो गई है.

आरजेडी नेता शिवचंद्र राम ने कहा है कि पहले जो बीजेपी नीतीश कुमार को अपने आगे झुका कर रखती थी आज उसके अंदर डर है. बीजेपी जान गई है कि वह किसी राज्य में अकेले नहीं लड़ पाएगी. ऐसे में बीजेपी के पास नीतीश कुमार को आगे करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

आरजेडी नेता शिवचंद्र राम का बयान

अमित शाह ने किया नीतीश के नाम का ऐलान
बीते गुरुवार को सीएए और एनपीआर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वैशाली आए थे. वहां उन्होंने खुले मंच से ऐलान किया कि बिहार में एनडीए एकजुट है. बीजेपी और जेडीयू साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी. जिसका नेतृत्व नीतीश कुमार करेंगे.

ये भी पढ़ें: मानव श्रृंखला : DM-SP को निर्देश, नियोजित शिक्षक और जीविका संघ डाल सकते हैं खलल

जनता को भ्रमित कर रहे हैं अमित शाह- शिवचंद्र राम
अमित शाह के जन जागरण अभियान पर आरजेडी नेता शिवचंद्र राम ने हमला करते हुए कहा कि वे देश को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. संसद भवन में वे खुद चिल्ला-चिल्ला कर कहते हैं कि एनआरसी देशभर में लागू होगा और फिर प्रधानमंत्री पलट जाते हैं. ऐसे में उनका स्टैंड समझ नहीं आ रहा है. जनता कंफ्यूज है कि किस पर विश्वास करे.

Last Updated : Jan 17, 2020, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details