पटना:बिहार चुनाव में इस बार रोजगार के मुद्दे पर महागठबंधन और एनडीए नेताओं के बीच घमासान छिड़ा हुआ है. एक तरफ महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव ने 10 लाख रोजगार देने की बात कहकर एनडीए नेताओं की नींद उड़ा दी है. दूसरी तरफ एनडीए नेता यह दावा कर रहे हैं कि आखिर 10 लाख रोजगार के लिए पैसे कहां से आएंगे.
नीतीश कुमार पर साधा निशाना
इन सब के बीच राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने एनडीए नेताओं के दावों पर सवाल खड़े किए हैं. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है और पूछा है कि 15 साल से बिहार पर शासन कर रहे नीतीश कुमार को अब बिहार को आत्मनिर्भर बनाने का ख्याल आ रहा है. क्या नीतीश कुमार अगले 5 साल में बिहार को समुद्र तट के निकट पहुंचा देंगे या समुद्र को खींचकर बिहार के किनारे ला देंगे.