पटना: बिहार की राजधानी पटना में सियासी उठापटक तेज हो गई. खासकर जब से नीतीश कुमार ने बिहार में अपने समाधान यात्राकी घोषणा की है. तब से लगातार विपक्ष उन पर निशाना साध रहा है. विपक्षी पार्टी बीजेपी जहां इस यात्रा को लेकर आक्रामक है. वहीं सीएम नीतीश कुमार के सहयोगी भी अब यात्रा को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. इसी कड़ी में आरजेडी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार को तत्काल यात्रा स्थगित (RJD leader Shivanand Tiwari statement on Samadhan Yatra) करने की नसीहत दी है.
ये भी पढ़ेंःनिरीक्षण करते समय CM क्यों हुए गुस्सा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर को कहा- आप सुबह तक आइए, हम रात में यहीं रुकेंगे
अधिक ठंड की वजह से स्थगित कर दें यात्राः शिवानंद तिवारी ने कहा है कि अतिशय ठंढ है. स्कूल वगैरह बंद कर दिए गए हैं. अस्पतालों में ठंड जनित बीमारियों से पीड़ित लोगों की आमद बढ़ गई है. ऐसे मौसम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी यात्रा शुरू कर दी है. यात्रा की शुरुआत चंपारण से हुई है. यहां ठंड राजधानी के इलाके से भी ज्यादा होती है. यात्रा तो कहने के लिए तो मुख्यमंत्री की है, लेकिन यात्रा में मुख्यमंत्री जी के साथ सैकड़ों लोग जुड़े होंगे. उसमें कुछ ऐसे लोग भी हो सकते हैं जिनकी बीमारी ठंड में बढ़ जाती है. ऐसे लोगों का ठंड में खुले में निकलना बहुत जोखिम का काम है.
सीएम से मेरा व्यक्तिगत अनुरोधः शिवानंद तिवारी ने कहा कि ठंड को देखते हुए एक वरीय सहयोगी के नाते सार्वजनिक हित में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से व्यक्तिगत रूप से इस यात्रा को स्थगित करने का मैं अनुरोध करता हूं. क्योंकि बढ़ते ठंड के साथ यह कुछ लोगों के लिए जानलेवा हो सकता है. इसलिए लोगों की परेशानी को देखते हुए उन्हें यात्रा स्थगित कर देनी चाहिए.
"अतिशय ठंढ है. स्कूल वगैरह बंद कर दिए गए हैं. अस्पतालों में ठंड जनित बीमारियों से पीड़ित लोगों की आमद बढ़ गई है. ऐसे मौसम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी यात्रा शुरू कर दी है. यात्रा की शुरुआत चंपारण से हुई है. यहां काफी ठंड होती है. अतः ऐसे में वैसे कुछ लोग जिनकी जिनकी बीमारी ठंड में बढ़ जाती है, वो भी इस यात्रा में शामिल होंगे जिन पर खतरा ज्यादा बढ़ सकता है"- शिवानंद तिवारी, उपाध्यक्ष, आरजेडी