रांची/पटना:आरजेडी अध्यक्षलालू प्रसाद यादव(RJD President Lalu Prasad Yadav)चारा घोटाला (Fodder Scam) मामले में सजायाफ्ता हैं, जो बीमार होने की वजह से रांची रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. शनिवार का दिन उनसे मुलाकात करने का दिन होता है. इसको लेकर राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी (RJD leader Shivanand Tiwari) रिम्स पहुंचे. उन्होंने लगभग 3 घंटे लालू यादव से मुलाकात की. पेइंग वार्ड से बाहर निकलने पर शिवानंद तिवारी ने यूपी चुनाव परिणाम पर कहा कि जिस तरह के चुनाव परिणाम आए हैं, उससे यह लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी का क्रेज दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है. इसलिए यूपी की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी को इतराना नहीं चाहिए.
ये भी पढ़ें: लालू के लिए धड़का नीतीश के मंत्री का दिल! बोले- RJD अध्यक्ष की विचारधारा से हूं प्रभावित
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव परिणाम को यदि गौर से देखा जाए तो अखिलेश यादव की सपा और भाजपा के बीच महज पांच लाख वोट का अंतर है. यदि वोट परसेंटेज के शेयर को देखा जाए तो अखिलेश यादव को भी काफी वोट मिला है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इतराना सही नहीं है और उन्होंने पिछले दिनों जो बयान दिया है कि यूपी चुनाव से लोकसभा चुनाव की दिशा और दशा तय होगी. वह सत्य नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अपने मन से यह विचार निकाल देना चाहिए कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित हो गई है.
ये भी पढ़ें: शिवानंद तिवारी को रास नहीं आई PM से CM नीतीश की तारीफ.. तो JDU ने कहा- खुद वंशवाद के प्रतीक