पटना: राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय पर आज से ताला लटक गया है. दरअसल पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर राजगीर में शनिवार से शुरू हो रहा है. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत तमाम नेता शुक्रवार को राजगीर के लिए रवाना हो गए है.
2 दिनों का है प्रशिक्षण शिविर
आरजेडी के नए पदाधिकारी और कार्यकर्ता समेत पार्टी के तमाम विधायक, पूर्व विधायक, एमएलसी, पूर्व एमएलसी, राज्यसभा सांसद, पूर्व सांसद और अन्य राष्ट्रीय स्तर के नेता भी इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे. देशभर के करीब डेढ़ हजार नेता कार्यकर्ता राजगीर में 14 और 15 मार्च को होने वाले 2 दिन के इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे.
पार्टी की विचारधारा से कराएंगे रूबरू
राजद के वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि प्रदेश पदाधिकारी और पार्टी से जुड़े तमाम नेता इन 2 दिनों में पार्टी और संगठन से जुड़ी बातें सीखेंगे. उन्हें पार्टी की विचारधारा और सिद्धांत से रूबरू कराया जाएगा.