बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजद ने कहा- बिहार में आतंक का राज, सरकार नाम की कोई चीज नहीं - एयरलाइंस अधिकारी की हत्या

बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. राजद ने कहा है कि बिहार में आतंक का राज कायम हो चुका है. पटना में एयरलाइंस के अधिकारी की हत्या ने यह एहसास दिला दिया कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है.

shakti yadav
शक्ति यादव

By

Published : Jan 13, 2021, 3:29 PM IST

पटना:इंडिगो के अधिकारी की मंगलवार को हुई हत्या के मामले में राजद ने कहा है कि बिहार में आतंक का राज कायम हो गया है. सरकार और प्रशासन का अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है.

बीजेपी के नेताओं ने भी बढ़ते अपराध पर सवाल खड़े किए हैं. इस पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में बराबर की सहयोगी है. अगर उसे लगता है कि कहीं कोई समस्या है तो उसे तुरंत सरकार से समर्थन वापस ले लेना चाहिए.

शक्ति यादव का बयान

बिहार में कोई व्यक्ति नहीं सुरक्षित
शक्ति यादव ने कहा "पटना में अपराधियों ने एयरलाइंस के एक अधिकारी की उनके घर के नीचे ही हत्या कर दी. इसके अलावा मधुबनी, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों से अपराध की कई घटनाएं सामने आईं. बिहार में अब इंसान के जान की कीमत नहीं रह गई है."

"आज बिहार में कोई व्यक्ति सुरक्षित नहीं है. जंगलराज के भी कानून होते हैं. यहां तो आतंक राज है. जिसकी जहां चाहे हत्या कर दी जा रही है. पुलिस चुपचाप बैठी है. अपराधियों के सामने पुलिस ने घुटने टेक दिए हैं.- शक्ति यादव, प्रदेश प्रवक्ता, राजद

यह भी पढ़ें-रुपेश हत्या कांड में एसआईटी टीम पहुंची पटना एयरपोर्ट, कहा- मिले अहम सुराग

ABOUT THE AUTHOR

...view details