पटना:इंडिया गठबंधन की चार बैठक हो चुकी है लेकिन नेता तय नहीं किया जा सका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे थे लेकिन सहयोगी दलों की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम आगे किया गया. अब इसके बाद आरजेडी ने नीतीश कुमार के पक्ष में आवाज बुलंद की है. विपक्ष की ओर से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चेहरा कौन होगा इस बात पर बहस लगातार जारी है, लेकिन शक्ति यादव ने नीतीश कुमार को पीएम पद के लिए योग्य उम्मीदवार बताया है.
आरजेडी ने नीतीश को बताया योग्य उम्मीदवार: आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार देश के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं और उन्हें राज्य चलाने का अनुभव भी हासिल है. नीतीश कुमार की गिनती वरिष्ठ मुख्यमंत्रियों में होती है, प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार योग्य उम्मीदवार हैं. वैसे इंडिया गठबंधन के नेता चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री पद का चेहरा तय कर लेंगे. तब तक ये माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री किसी भी दल और किसी भी जाति से हो सकते हैं.
"नीतीश कुमार सिर्फ बिहार के मुख्यमंत्री नहीं हैं, वो देश के वरिष्ठ मुख्यमंत्रियों में से एक हैं. उनको राज्य चलाने, देश चलाने का पूरा अनुभव हासिल है. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य उम्मीदवार हैं. वैसे चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री पद का चेहरा तय कर लिया जाएगा."-शक्ति यादव, मुख्य प्रवक्ता, आरजेडी
खड़गे का नाम सामने आने से खलबली:बता दें कि ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम आगे किया गया तो जेडीयू खेमे में खलबली मच गई. माना जा रहा है कि इसके बाद नीतीश कुमार कुछ नाराज चल रहे हैं. वहीं आरजेडी ने नीतीश कुमार की तारीफ में कसीदे कढ़ दिए हैं, लालू यादव भी उनके समर्थन में खड़े हैं. फिलहाल इंडिया गठबंधन की चार बैठकों के बाद भी मंथन से कुछ नहीं निकला है, गठबंधन की ओर से अब तक नेता भी तय नहीं किया जा सका है. अब तक के बैठकों से नीतीश कुमार के हाथ कुछ भी नहीं लगा है.