पटना:दिल्ली में हुई किसान हिंसा को लेकर आरजेडी ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. आरजेडी ने कहा है किसानों का कहीं से भी कोई दोषी नहीं है. सारी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. जिसने जानबूझकर ऐसा माहौल बना दिया.
क्या कहते हैं आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि किसान तो राष्ट्रीय झंडा लेकर ट्रैक्टर पर घूम रहे थे. लाल किले के परिसर में जो कुछ हुआ उसके लिए बीजेपी नेता जिम्मेदार है. इसमें कहीं से किसानों का हाथ नहीं है.