पटना:चारा घोटाला केस के 5वें मामले में लालू यादव को 5 साल की सजा (Lalu Yadav Fodder Scam Case) कोर्ट ने सुनाई है. रांची सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को इस मामले में 5 साल की जेल के साथ 60,00,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है. 10 सर्कुलर रोड पर कोर्ट के इस फैसले को लेकर राजनेताओं ने प्रतिक्रिया दी है और कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. वह इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे.
ये भी पढ़ें-लालू यादव के राजनीतिक भविष्य पर लगा ग्रहण! 32 साल की सजा और डेढ़ दर्जन गंभीर बीमारी ने तोड़े अरमान
डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ों रुपए के अवैध निकासी के मामले में रांची सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को 5 साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने उन पर 60 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. लालू यादव को चारा घोटाला के अन्य 4 मामलों में पहले ही सजा हो चुकी है, जिसकी आधी सजा पूरी करने के बाद उन्हें पिछले साल अप्रैल महीने में जमानत मिली थी. उसके बाद से वह लगातार बिहार की राजनीति में एक्टिव नजर आ रहे थे. डोरंडा कोषागार मामले में रांची सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुनाया है, जिसके बाद राजद परिवार में मायूसी है.