पटना:बिहार (Bihar) में दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव (By-Election) को लेकर कांग्रेस (Congress) और राजद (RJD) में चल रहे खींचतान के बीचराष्ट्रीय जनता दल ने बड़ा बयान दिया है. राजद ने पहली बार खुले रूप से स्वीकार किया है कि वर्ष 2020 के चुनाव में कांग्रेस को 70 सीटें देकर उसने बहुत बड़ी गलती कर दी.
ये भी पढ़ें:RJD ने नहीं किया गठबंधन धर्म का पालन, उपचुनाव हम सिर्फ लड़ेंगे नहीं.. जीतेंगे भी: कांग्रेस
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि कांग्रेस के खराब स्ट्राइक रेट की वजह से वर्ष 2020 में हम अपनी सरकार नहीं बना पाए. उन्होंने कहा कि दो सीटें बहुत ज्यादा महत्व महागठबंधन में नहीं रखती है, लेकिन वर्तमान समय में इन दो सीटों का बहुत महत्व है. 2 सीटों से सरकार बन भी सकती है और गिर भी सकती है.
राजद विधायक ने कहा कि कुछ लोग क्या सोचते हैं इससे ज्यादा महत्वपूर्ण है बिहार की 12 करोड़ जनता है. उन्होंने कहा कि हम बिहार की 12 करोड़ जनता को निराश नहीं कर सकते. हमने वर्ष 2020 के चुनाव में कांग्रेस को इतनी सीटें देकर गलती की, अगर कांग्रेस का परफॉर्मेंस अच्छा रहता तो हम लोग सरकार में होते. राजद नेता ने कहा कि इस बार बिहार की जनता कोई गलती नहीं करेगी. राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी दोनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
गौरतलब है कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान से राजद के प्रत्याशी उतारने के बाद कांग्रेस ने भी अपना प्रत्याशी उतार दिया है. वहीं कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने राजद को स्पष्ट चेतावनी दी है कि वह कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी वापस ले लें नहीं तो राजद और कांग्रेस का बिहार में गठबंधन टूटना तय है. कांग्रेस प्रभारी ने राष्ट्रीय जनता दल पर गठबंधन धर्म नहीं निभाने का आरोप भी लगाया है.
ये भी पढ़ें:'चुनाव प्रचार में कभी आमने-सामने नहीं होंगे तेजस्वी और कन्हैया.. आप देख लीजिएगा'