पटना: 23 फरवरी से तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा की औपचारिक शुरुआत होने वाली है. पटना में एक सभा के जरिए वे शुरुआत करेंगे. लेकिन इसके पहले ही लोजपा नेता चिराग पासवान ने फर्स्ट बिहार यात्रा शुरू कर दी है. चुनावी साल में तेजस्वी यादव के मुकाबले चिराग की यात्रा पर आरजेडी नेताओं ने तंज कसा है.
फर्स्ट बिहार यात्रा पर RJD का बयान- तेजस्वी से नहीं हो सकती चिराग की तुलना - तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के मुकाबले सिर्फ एक ही चेहरा है, जो लोगों की पहली पसंद है. वह तेजस्वी यादव हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव से चिराग पासवान की तुलना नहीं की जा सकती है.
'कई लोग यात्रा पर निकलेंगे'
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के मुकाबले सिर्फ एक ही चेहरा है, जो लोगों की पहली पसंद है. वह तेजस्वी यादव है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव से चिराग पासवान की तुलना नहीं की जा सकती है. यह चुनाव का साल है और कई लोग यात्रा पर निकलेंगे. लेकिन तेजस्वी यादव जिस बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलने वाले हैं. वह सीधे युवाओं की मुख्य समस्या से जुड़ा हुआ है.
'जनता को देना होगा जवाब'
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि चिराग पासवान को यह जवाब देना चाहिए कि पिछले 6 साल से वे क्या कर रहे थे. चुनाव का वक्त आया है, तो अब यात्रा पर निकल रहे हैं. अपने कार्यकाल में उन्होंने क्या किया है. इसका जवाब पहले उन्हें जनता को देना होगा.