पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार चुनाव के लिए सासाराम में अपनी पहली रैली की है. इस रैली में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. इसके बाद आरजेडी ने पीएम के रैली को फ्लॉप करार दिया है.
क्या कहते हैं आरजेडी नेता?
आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर एनडीए नेता भले ही बहुत उत्साहित थे. लेकिन रैली में जबरदस्ती भीड़ जुटाई गई और उस भीड़ में कहीं कोई उत्साह तक देखने को नहीं मिला. उन्होंने कहा कि मोदी की रैली से अब बिहार में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.