बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने नहीं किए पुराने वादे पूरे, BJP पर से जनता का उठ गया भरोसा: RJD - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

राजद नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जो जनता से वादा किया है. वह पूरा होकर रहेगा. बिहार के लोग अब बदलाव चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के पुराने वादे अब तक पूरे नहीं हुए. इसलिए लोगों का भरोसा उनपर से उठ चुका है.

Chittaranjan gagan
Chittaranjan gagan

By

Published : Oct 23, 2020, 5:50 PM IST

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार चुनाव के लिए सासाराम में अपनी पहली रैली की है. इस रैली में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. इसके बाद आरजेडी ने पीएम के रैली को फ्लॉप करार दिया है.

क्या कहते हैं आरजेडी नेता?
आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर एनडीए नेता भले ही बहुत उत्साहित थे. लेकिन रैली में जबरदस्ती भीड़ जुटाई गई और उस भीड़ में कहीं कोई उत्साह तक देखने को नहीं मिला. उन्होंने कहा कि मोदी की रैली से अब बिहार में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

देखें रिपोर्ट.

राजद नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जो जनता से वादा किया है. वह पूरा होकर रहेगा. बिहार के लोग अब बदलाव चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के पुराने वादे अब तक पूरे नहीं हुए. इसलिए लोगों का भरोसा उनपर से उठ चुका है.

बिहार में पीएम मोदी की रैली
बता दें कि पीएम मोदी ने बिहार के रोहतास, गया, भागलपुर, में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंन बिना नाम लिए लालू परिवार पर भी हमला बोला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details