पटना:बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार पर सियासत तेज हो गई है. मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने कहा है कि मुख्यमंत्री के अधिकार में मंत्रिमंडल का विस्तार करना होता है. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि आगे महागठबंधन की ताकत और बढ़ेगी.
एनडीए में नीतीश कुमार से बीजेपी की तल्खी के सवाल पर शक्ति यादव ने कहा कि इसके बारे में हमें जानकारी नहीं है, लेकिन आने वाले समय में महागठबंधन और मजबूत स्थिति में होगा. साथ ही उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में महागठबंधन का कुनबा और भी बढ़ सकता है.
जेडीयू के 8 नेता बने मंत्री
बता दें कि नीतीश कुमार ने रविवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया. खास बात यह थी कि जेडीयू कोटे से 8 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. ऐसे में बिहार की सियासत में कयास लगने लगे हैं कि नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से नाराज हैं.
शक्ति सिंह यादव, प्रवक्ता, राजद बीजेपी से निराश नीतीश
गौरतलब है कि 30 मई को केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. जिसमें जदयू कोटे से किसी भी सांसद ने मंत्री पद की शपथ नहीं ली. पटना लौटकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया के सामने अपनी इच्छा भी जाहिर कर दी थी. कल नीतीश कुमार राजभवन जाकर राज्यपाल से मिले और मंत्रिमंडल विस्तार का पत्र राज्यपाल को सौंपा था.