बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर राजद में भी शोक की लहर - rjd latest news on jagannath mishra

राजद नेता आलोक कुमार मेहता ने कहा कि जगन्नाथ मिश्र ने बिहार की बेहतरी के लिए कई काम किए. उन्हें भूलना मुश्किल है. उनके निधन से हम सभी को काफी दुख है.

जगन्नाथ मिश्र के निधन पर राजद की प्रतिक्रिया

By

Published : Aug 19, 2019, 4:52 PM IST

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र के निधन पर राष्ट्रीय जनता दल ने गहरा शोक व्यक्त किया है. राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा की जगन्नाथ मिश्र के निधन से बिहार को जो क्षति हुई है उसकी भरपाई मुश्किल है.

जगन्नाथ मिश्र के निधन पर राजद की प्रतिक्रिया

पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र के निधन से राज्य के सभी पार्टियों में शोक की लहर दौड़ गयी है. सूबे के सभी राजनेता जगन्नाथ मिश्र के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.

आलोक कुमार मेहता ने जताया शोक
राष्ट्रीय जनता दल के नेता आलोक कुमार मेहता ने पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र के निधन पर शोक जताया है. राजद नेता आलोक कुमार मेहता ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर जगन्नाथ मिश्र ने बिहार की बेहतरी के लिए कई काम किए. उन्हें भूलना मुश्किल है. उनके निधन से हम सभी को काफी दुख है.

जगन्नाथ मिश्रा का दिल्ली में निधन
बता दें कि डॉ. जगन्नाथ मिश्रा का दिल्ली में निधन हो गया. वो पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. 82 साल की उम्र में जगन्नाथ मिश्रा का निधन हुआ. उनके निधन के बाद बिहार के राजनीतिक गलियारों में सन्नाटा पसरा हुआ है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details