बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रघुवंश प्रसाद सिंह से ईटीवी भारत की खास बातचीत, सरकार बनाने का किया दावा

ईटीवी भारत से बात करते हुए रघुवंश प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि युवाओं को अब समझ में आ रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें ठगा है.

रघुवंश प्रसाद सिंह

By

Published : May 17, 2019, 7:55 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव के नतीजे में अब मात्र कुछ दिन ही बचे हैं. सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होना है, लेकिन महागठबंधन में प्रधानमंत्री पद को लेकर अभी से चर्चा शुरू हो गई है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जिसकी जितनी संख्या भारी, उनकी उतनी हिस्सेदारी, संख्या बल के आधार पर प्रधानमंत्री पद का फैसला होगा. उन्होंने कहा कि जिसकी संख्या बल ज्यादा होगी वही प्रधानमंत्री होंगे.

नरेंद्र मोदी ने जनता को ठगा है- रघुवंश प्रसाद
ईटीवी भारत से बात करते हुए रघुवंश प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि युवाओं को अब समझ में आ रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें ठगा है. लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव में युवा अब ठगाने वाले नहीं हैं. इस सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है, किसान धोखा खाए हुए हैं, इसलिए इस सरकार से लोग अब पीछा छुड़ाना चाह रहे हैं. 2014 में बनी बीजेपी की सरकार ने जो आम जनता से वादा किया था, उसमें से इन्होंने एक भी पूरा नहीं किया है. इनकी सरकार में काला धन बढ़ा है, महंगाई चरम पर पहुंच गई है, पेट्रोल-डीजल के दाम भी आसमान छुने लगे हैं. उज्जवला योजना का हाल क्या है यह तो सबको पता है.

रघुवंश प्रसाद सिंह से खास बातचीत

सवर्ण आरक्षण को लेकर पार्टी के स्टैंड से हैं खफा
सवर्णों के 10% आरक्षण को लेकर पार्टी के स्टैंड से रघुवंश प्रसाद सिंह खफा हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो अपना फैसला लिया था, वह गलत था. 2014 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी के मेनिफेस्टो में सवर्ण गरीबों के लिए 10% आरक्षण का प्रावधान था. लेकिन उसके बावजूद भी पार्टी ने ऐसा फैसला लिया जो सही नहीं है. कांग्रेस पार्टी हमारे गठबंधन में है. उन्होंने तो विरोध नहीं किया, आरजेडी को सवर्णों को 10% आरक्षण पर कुछ गलतफहमी हो गयी थी, जिसको लेकर मनोज झा ने राज्यसभा में सवाल उठा दिया यह गलत हुआ. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने जाते हैं तो वहां पर सवर्ण बच्चे हमसे सवाल पूछते हैं. अभी भी गरीब सवर्ण के बच्चे आरक्षण के लिए अपने फॉर्म में वह कॉलम नहीं भर रहे हैं.

NDA को मिलेगी 2 से 3 सीट
वैशाली में हुए चुनाव को लेकर किए गए सवाल पर रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि वहां के प्रत्याशी और जदयू के एमएलसी दिनेश सिंह धनबल वाले हैं. जहां भी वह गए उस जगह को भ्रष्ट बना दिया. आरजेडी नेता ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को 2 से 3 सीटें मिलने वाली हैं. बाकी सभी सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत रहे हैं और यही हाल उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी का होने वाला है.

'नीतीश कुमार पलटी मारने में हैं एक्सपर्ट'
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के बयान को लेकर रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि चुनाव में जदयू को वैसे तो सीट आने नहीं है. यदि दो चार सीट आ गए और सरकार बनाने के लिए उन्हें प्रत्याशियों का बहुमत चाहिए तो नीतीश कुमार आ सकते हैं, क्योंकि नीतीश कुमार पलटी मारने में भी एक्सपर्ट है. नीतीश कुमार महागठबंधन में अपनी वापसी चाहते थे, लेकिन तेजस्वी यादव के कारण वो महागठबंधन में वापसी नहीं कर रहे हैं, क्योंकि तेजस्वी यादव ने उनके लिए नो एंट्री का बोर्ड लगाया हुआ है. लेकिन रघुवंश प्रसाद सिंह मानते हैं कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है नीतीश कुमार पलटी मारने में महारत हासिल किए हैं तो वो कुछ भी कर सकते हैं.

23 मई को गैर-BJP दलों की सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक
महागठबंधन की तरफ से पीएम पद को लेकर रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा जिसकी जितनी बड़ी संख्या होगी प्रधानमंत्री उसी पार्टी से होंगे. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के की ओर से 23 मई को गैर बीजेपी दलों की बैठक बुलाई है. इसको लेकर रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि हम पहले से ही तैयारी कर रहे हैं. यह तो अच्छी बात है मजबूत सरकार बनाने के लिए हम लोग अभी से तैयारी कर चुके हैं. बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख मायावती के प्रधानमंत्री दावेदारी को लेकर रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा महागठबंधन में तो सभी प्रधानमंत्री के दावेदार हैं, लेकिन कितनी सीटें आती हैं उस पर डिपेंड करेगा कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details